IndusInd Bank stock: खराब रिजल्ट अब 17 फीसदी टूटा इंडसइंड बैंक स्टॉक, बेचे, खरीदें या करें होल्ड; जानें ब्रोकरेज की राय

IndusInd Bank shares Price Target:इंडसइंड बैंक के रिजल्ट से आज बाजार खुश नजर नहीं आ रहा है। इसके शेयर में जोरदारी गिरावट देखने को मिल रही है। यह सुबह के कारोबार में 17 फीसदी तक फिसल गया है। ऐसे में ब्रोकरेज ने भी इस शेयर पर अपनी राया दी है। तो चलिए समझते हैं इस स्टॉक को आगे खरीदने, बेचने या होल्ड करने के लिए कैसी रणनीति रखनी चाहिए।

इंडसइंड बैंक के शेयर में जोरदार गिरावट।

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के शेयर में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को इंडसइंड बैंक के शेयर 17% गिरकर 1,069.90 रुपये पर आ गए। इसके पीछे की वजह बैंक द्वारा सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 39% साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की है। दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,325 करोड़ रुपये रहा, जो कि अनुमानों से कम था।

पिछले साल इसी तिमाही में प्रॉफिट 2,181.47 करोड़ रुपये था। लाभ में गिरावट के बावजूद, बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) साल-दर-साल 5% बढ़कर 5,347 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) घटकर 4.08% रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि के 4.29% से 21 आधार अंकों (bps) की गिरावट है, और तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 18 bps कम है।

इसके अतिरिक्त, परिसंपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आई, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (NPA) बढ़कर 2.11% हो गईं और शुद्ध NPA बढ़कर 0.64% हो गया, जबकि साल-दर-साल क्रमशः 1.93% और 0.57% थे।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed