IndusInd Bank Share Price Target: ब्रोकरेज ने IndusInd Stock का क्यों कम किया टारगेट, जानें BUY, SELL या करें HOLD

IndusInd Bank Share Price Target: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो फिर आज की यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। यहां हम ब्रोकरेज फर्म ने जो IndusInd Bank Share पर जो राय दी है उसके बारे में बता रहे हैं। कंपनी के शेयर हफ्ते भर से गिरावट देखने को मिल रही है।

ब्रोकरेज ने IndusInd Bank के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है।

IndusInd Bank Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने IndusInd Bank के शेयर पर अपनी राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट भी बताया है। सोमवार को कंपनी के शेयर में 0.65 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली यह 1,413.00 रुपये बंद हुआ।

IndusInd Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने IndusInd Bank के शेयर पर अपनी राय दी है। ब्रोकरेज ने IndusInd Bank के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। इस स्टॉक के लिए उन्होंने टारगेट 1940 से घटाकर 1750 कर दिया है।

आईआईएफएल ने टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए 1650 रुपये से 1620 रुपये करने के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि विलंबित दर-कटौती चक्र के कारण पुनः रेटिंग धीरे-धीरे होगी। यह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में धीमी गति से ऊपर की ओर ऋण लागत सामान्यीकरण की उम्मीद करता है।

End Of Feed