Indusind Share Price: 25% से ज्यादा लुढ़का इंडसइंड बैंक का स्टॉक ! आखिर क्यों दुम-दबाकर भाग रहे निवेशक?

Indusind Bank Share Price Today: इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को सुबह के कारोबार में 23 फीसदी की गिरावट आई। उसके बाद इसके शेयर में गिरावट और बढ़ी है। करीब पौने 1 बजे BSE पर बैंक का शेयर 900.60 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 230 रु या 25.54 फीसदी की गिरावट के साथ 670.60 रु पर है।

Indusind Bank Share Price

25 से ज्यादा लुढ़का इंडसइंड बैंक

मुख्य बातें
  • इंडसइंड बैंक का शेयर टूटा
  • 25 फीसदी से अधिक लुढ़का
  • 52 हफ्तों के लो-लेवल पर आया शेयर

Indusind Bank Share Price Today: इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को सुबह के कारोबार में 23 फीसदी की गिरावट आई। उसके बाद इसके शेयर में गिरावट और बढ़ी है। करीब पौने 1 बजे BSE पर बैंक का शेयर 900.60 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 230 रु या 25.54 फीसदी की गिरावट के साथ 670.60 रु पर है। बता दें कि लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है। आगे जानिए कि आखिर क्यों इसके शेयर में ये गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

Global Market Sell Off: अमेरिका में मंदी की आहट से US Market में हाहाकार ! एशिया के बाद भारतीय शेयर बाजार भी धड़ाम

ये है शेयर प्राइस में भारी गिरावट का कारण

प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने अपने फ्यूचर-ऑप्शन पोर्टफोलियो में कुछ गड़बड़ियों की सूचना दी थी, जिसके चलते इसके शेयर में गिरावट आई है। इंडसइंड बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया था कि इसके फ्यूचर-ऑप्शन पोर्टफोलियो से संबंधित प्रोसेसेज की इंटरनल रिव्यू के दौरान, इसने कुछ गड़बड़ियां पाईं।

इंडसइंड बैंक शेयर जांच में क्या पाया

इंडसइंड बैंक ने एक बयान में कहा कि इसने विस्तृत आंतरिक समीक्षा में दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति पर लगभग 2.35 प्रतिशत के प्रतिकूल प्रभाव का अनुमान लगाया है। इसी का बैंक के शेयर पर निगेटिव असर पड़ता दिख रहा है।

कई दिन से गिर रहा] इंडसइंड बैंक का शेयरRBI ने बैंक के मौजूदा सीईओ सुमंत कथपालिया को केवल एक साल के लिए फिर से नियुक्त किया है। वहीं बैंक ने उनकी फिर से 3 साल के लिए नियुक्ति मांगी थी। पर ऐसा नहीं हुआ।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited