महंगाई की मार से मिडिल क्लास पस्त ! कैसे मनेगी इस बार दिवाली

Inflation In Festive Season:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने महंगाई और बेरोजगारी की वह बात उठाई है, जिसे कहने से सत्ताधारी दल के नेता बच रहे हैं। लेकिन अगर आंकड़ों को देखा जाय तो महंगाई ने घर की थाली के बजट से रसोई गैस, घर की EMI जैसी जरूरी चीजों का बजट बिगाड़ दिया है।

महंगाई से मिडिल क्लास परेशान

मुख्य बातें
  • अगस्त में महंगाई दर 7.0 फीसदी के स्तर पर है। जिससे खाने-पीने की वस्तुओं के दाम से लेकर कपड़ों की कीमतों पर असर हुआ है।
  • होम लोग ग्राहक बार-बार ईएमआई बढ़ने से परेशान, 5 बार में 1.90 फीसदी बढ़ा रेपो रेट
  • LPG की बढ़ती कीमतों ने रसोई का बिगाड़ा बजट, 3 साल 300 रु. से ज्यादा बढ़ गए दाम
Inflation In Festive Season: त्योहारों का मौसम है और हर तरफ सेल की धूम है। कंपनियां डिस्काउंट और नए फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने महंगाई और बेरोजगारी की वह बात उठाई है, जिसे कहने से सत्ताधारी दल के नेता बच रहे हैं। लेकिन अगर आंकड़ों को देखा जाय तो महंगाई ने घर की थाली के बजट से रसोई गैस, घर की EMI जैसी जरूरी चीजों का बजट बिगाड़ दिया है। जिसका सीधा असर मिडिल क्लास पर पड़ रहा है।
संबंधित खबरें
पेट्रोल-डीजल-LPG पर नहीं मिल रही है राहत
संबंधित खबरें
बात सबसे पहले पेट्रोल-डीजल की, जो हमारी इकोनॉमी को रफ्तार देने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन अगर साल मई 2019 से अभी तक के आंकड़े देखे जाएं तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी इजाफा हो चुका है। मई 2019 से लेकर 3 अक्टूबर 2022 तक डीजल के दाम करीब 27 रुपये बढ़ चुके हैं। इसी तरह पेट्रोल के दाम इस अवधि में करीब 29 रुपये बढ़ चुके हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed