अब घटने लगेगी महंगाई ! टमाटर-LPG-निर्यात सख्ती का दिखेगा असर

Inflation May Ease From September: आरबीआई के अनुसार सितंबर से मुद्रास्फीति कम होगी। उसके अनुसार टमाटर की कीमतें पहले ही गिर चुकी हैं और अन्य सब्जियों की खुदरा कीमतें भी इस महीने से कम होने की उम्मीद है।

त्योहारों में राहत की उम्मीद

Inflation May Ease From September:अनाज की बढ़ती कीमतों के कारण अगस्त में बढ़ी कीमतों पर सितंबर से लगाम लग सकती है। इसके पहले जुलाई में महंगाई दर 15 महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। जिसके बाद सरकार ने टमाटर का आयात बढ़ाकर और घरेलू LPG की कीमतों में कटौती का ऐलान किया । जिसका असर सितंबर से दिखना शुरू हो सकता है। जुलाई में महंगाई दर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई थी।

संबंधित खबरें

आरबीआई उठा सकता है ये कदम

संबंधित खबरें

पिछले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा था कि केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि सितंबर से मुद्रास्फीति कम होगी।उन्होंने कहा था कि हमें उम्मीद है कि समग्र मुद्रास्फीति सितंबर से कम होने लगेगी। अगस्त में एक बार फिर मुद्रास्फीति बहुत अधिक होगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि सितंबर से महंगाई दर कम हो जाएगी। दास ने कहा था कि टमाटर की कीमतें पहले ही गिर चुकी हैं और अन्य सब्जियों की खुदरा कीमतें भी इस महीने से कम होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed