Info Edge का राहुल यादव पर विश्वास करना पड़ा भारी, अब अपने ही पैसों के हिसाब में परेशान

Info Edge: इंफो एज (Info Edge) ने ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) में 36 मिलियन डॉलर (297 करोड़ रुपये) निवेश किया हुआ है। कंपनी को अपने निवेश में हुए खर्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली तो कंपनी ने ब्रोकर नेटवर्क का फोरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया।

राहुल यादव

Info Edge Rahul Yadav: इंफो एज (Info Edge) ने ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) में 36 मिलियन डॉलर (297 करोड़ रुपये) निवेश किया हुआ है। कंपनी को अपने निवेश में हुए खर्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली तो कंपनी ने ब्रोकर नेटवर्क का फोरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया। इंफो एज ने इसकी जानकारी एक जून को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। अब सामने आ रहा है कि ब्रोकर नेटवर्क के फाउंडर राहुल यादव ने अपनी कंपनी के ऑडिटिंग को मंजूरी देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। इंफो एज ने ऑडिट के लिए डेलॉयट (Deloitte) को ऑडिटर नियुक्त किया है। बता दें कि इंफो एज, नौकरीडॉटकॉम, मैट्रिमोमियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम और रियल एस्टेट क्लासिफाईड प्लेटफॉर्म 99 एकर्स डॉट कॉम और एडुकेशनल पोर्टल शिक्षा डॉट कॉम जैसे पोर्ट्ल्स की पैरेंट कंपनी है।

संबंधित खबरें

4बी नेटवर्क्स करती है ये काम

संबंधित खबरें

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इंफो एज की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी ऑलचेकडील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) ने 4बी नेटवर्क्स में वित्तीय निवेश किया और समय-समय पर इसे फंड मुहैया कराया। 4बी नेटवर्क्स का काम रियल एस्टेट डेवलपर्स और ब्रोकर्स को ब्रोकर नेटवर्क प्लेटफॉर्म के जरिए एक-दूसरे से संपर्क कराना है। यह एंड-कंज्यूमर्स को लोन से जुड़ी सर्विसेज भी देती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed