Infosys ने टेनिस स्टार राफेल नडाल को बनाया ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल का है कॉन्ट्रैक्ट

Rafael Nadal Become Infosys Brand Ambassador: इन्फोसिस ने एक बयान में नडाल को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ 'इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए भी तीन साल तक एम्बैसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे।

राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड ऐम्बैस्डर

मुख्य बातें
  • राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर
  • 3 साल का है कॉन्ट्रैक्ट
  • पहली बार डिजिटल सर्विस कंपनी से जुड़े नडाल

Rafael Nadal Become Infosys Brand Ambassador: देश की प्रमुख आईटी सर्विस कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने गुरुवार को नडाल को ब्रांड एम्बैसडर बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि नडाल तीन साल के लिए इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर रहेंगे।

पहली बार किसी डिजिटल कंपनी से की साझेदारी

इन्फोसिस ने एक बयान में नडाल को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ 'इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए भी तीन साल तक एम्बैसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे। यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सर्विस कंपनी के साथ साझेदारी की है।

एआई पर बेस्ड मैच एनालिसिस

इन्फोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) या एआई (AI) पर आधारित मैच एनालिसिस टूल बना रही है। यह टूल नडाल की टीम को उनके मुकाबलों के दौरान रियल टाइम पर ही आंकड़ों के विश्लेषण की सुविधा देगा।

End Of Feed