Infosys ने टेनिस स्टार राफेल नडाल को बनाया ब्रांड एम्बैसडर, 3 साल का है कॉन्ट्रैक्ट
Rafael Nadal Become Infosys Brand Ambassador: इन्फोसिस ने एक बयान में नडाल को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ 'इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए भी तीन साल तक एम्बैसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे।
राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड ऐम्बैस्डर
मुख्य बातें
- राफेल नडाल बने इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर
- 3 साल का है कॉन्ट्रैक्ट
- पहली बार डिजिटल सर्विस कंपनी से जुड़े नडाल
Rafael Nadal Become Infosys Brand Ambassador: देश की प्रमुख आईटी सर्विस कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने गुरुवार को नडाल को ब्रांड एम्बैसडर बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि नडाल तीन साल के लिए इंफोसिस के ब्रांड एम्बैसडर रहेंगे।
पहली बार किसी डिजिटल कंपनी से की साझेदारी
इन्फोसिस ने एक बयान में नडाल को ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ 'इन्फोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए भी तीन साल तक एम्बैसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे। यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सर्विस कंपनी के साथ साझेदारी की है।
एआई पर बेस्ड मैच एनालिसिस
इन्फोसिस ने कहा कि वह और नडाल की कोचिंग टीम एक साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) या एआई (AI) पर आधारित मैच एनालिसिस टूल बना रही है। यह टूल नडाल की टीम को उनके मुकाबलों के दौरान रियल टाइम पर ही आंकड़ों के विश्लेषण की सुविधा देगा।
नडाल ने जताई खुशी
नडाल ने इन्फोसिस के साथ अपने जुड़ाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह कंपनी न सिर्फ टेनिस से जुड़े एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ाने पर काम कर रही है बल्कि यह हमारी कम्युनिटीज में लोगों को एक उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनने के लिए भी सशक्त कर रही है।
उधर इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख (Salil Parekh) ने नडाल के कंपनी के साथ जुड़ने को एक सम्मान बताते हुए कहा कि वह दुनिया में सर्वाधिक सम्मानित खिलाड़ियों में से हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited