Infosys Recruitment: इंफोसिस के CEO ने पूरा किया वादा, 1000 फ्रेशर्स को मिले ऑफर लेटर, 7 अक्टूबर से जॉइनिंग

Freshers Recruitment in Infosys 2024: आईटी प्रमुख इंफोसिस ने ईमेल के जरिए ऑफर लेटर जारी किया था, जिसमें जॉइनिंग की तारीख 7 अक्टूबर बताई गई थी। ये जॉब सिस्टम इंजीनियरों के लिए हैं, जिन्हें पहले 2022 में कंपनी में एक रोल की पेशकश की गई थी।

Freshers Recruitment in Infosys 2024

इंफोसिस ने जारी किए ऑफर लेटर्स

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने जारी किए ऑफर लेटर्स
  • 1000 फ्रेशर्स को मिले लेटर
  • 7 अक्टूबर से जॉइनिंग

Freshers Recruitment in Infosys 2024: 2 साल के इंतजार के बाद, भारत की प्रमुख आईटी दिग्गज कंपनियों में से एक इंफोसिस लिमिटेड ने 1,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को ऑफर लेटर जारी किए हैं। TOI की रिपोर्ट के अनुसार नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) के मुताबिक आईटी फर्म ने ऑफर लेटर जारी किए हैं। हाल ही में इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने आश्वासन दिया था कि कोई भी (फ्रेशर) जिसे टेक सर्विसेज दिग्गज से ऑफर लेटर मिला है, वह कंपनी में काम करेगा, भले ही जरूरतों के मुताबिक ज्वाइनिंग की तारीखें बदल जाएं।

ये भी पढ़ें -

Gold-Silver Rate Today 4 September 2024: 71494 रु पर आया सोना, 82278 रुपए पर आए चांदी के रेट, यहां जानें अपने शहर के रेट

कब होगी जॉइंनिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईटी प्रमुख इंफोसिस ने ईमेल के जरिए ऑफर लेटर जारी किया था, जिसमें जॉइनिंग की तारीख 7 अक्टूबर बताई गई थी। ये जॉब सिस्टम इंजीनियरों के लिए हैं, जिन्हें पहले 2022 में कंपनी में एक रोल की पेशकश की गई थी।

हालांकि, इन उम्मीदवारों को 2024 में दो प्री-ट्रेनिंग सेशन से गुजरने का निर्देश दिया गया था और आखिरी ट्रेनिंग सेशन हाल ही में 19 अगस्त को आयोजित किया गया था। लेकिन, जॉइनिंग में देरी हुई।

सरकार से की गई शिकायत

कुछ दिन पहले, आईटी और आईटीईएस यूनियन एनआईटीईएस ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंफोसिस ने सिस्टम इंजीनियर (एसई) और डिजिटल एसई पदों के लिए 2,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की भर्ती में देरी की, जबकि उन्हें 3.2-3.7 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी।

प्रोबेशन पीरियड पूरा करना जरूरी

इंफोसिस के लेटर में कहा गया है कि कंपनी में नौकरी जॉइन करने की आपकी निर्धारित तिथि 07 अक्टूबर, 2024 होगी। नौकरी के लिए आपकी लोकेशन मैसूर, भारत है। इसमें यह भी कहा गया है कि यदि ये नए कर्मचारी अपना प्रोबेशन पीरियड पूरा करने से पहले कंपनी छोड़ देते हैं, तो उन्हें इंफोसिस को 'हर्जाने' के रूप में एक लाख रुपये देने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited