Infosys Recruitment: इंफोसिस के CEO ने पूरा किया वादा, 1000 फ्रेशर्स को मिले ऑफर लेटर, 7 अक्टूबर से जॉइनिंग

Freshers Recruitment in Infosys 2024: आईटी प्रमुख इंफोसिस ने ईमेल के जरिए ऑफर लेटर जारी किया था, जिसमें जॉइनिंग की तारीख 7 अक्टूबर बताई गई थी। ये जॉब सिस्टम इंजीनियरों के लिए हैं, जिन्हें पहले 2022 में कंपनी में एक रोल की पेशकश की गई थी।

इंफोसिस ने जारी किए ऑफर लेटर्स

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने जारी किए ऑफर लेटर्स
  • 1000 फ्रेशर्स को मिले लेटर
  • 7 अक्टूबर से जॉइनिंग

Freshers Recruitment in Infosys 2024: 2 साल के इंतजार के बाद, भारत की प्रमुख आईटी दिग्गज कंपनियों में से एक इंफोसिस लिमिटेड ने 1,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को ऑफर लेटर जारी किए हैं। TOI की रिपोर्ट के अनुसार नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) के मुताबिक आईटी फर्म ने ऑफर लेटर जारी किए हैं। हाल ही में इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने आश्वासन दिया था कि कोई भी (फ्रेशर) जिसे टेक सर्विसेज दिग्गज से ऑफर लेटर मिला है, वह कंपनी में काम करेगा, भले ही जरूरतों के मुताबिक ज्वाइनिंग की तारीखें बदल जाएं।

ये भी पढ़ें -

कब होगी जॉइंनिंग

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईटी प्रमुख इंफोसिस ने ईमेल के जरिए ऑफर लेटर जारी किया था, जिसमें जॉइनिंग की तारीख 7 अक्टूबर बताई गई थी। ये जॉब सिस्टम इंजीनियरों के लिए हैं, जिन्हें पहले 2022 में कंपनी में एक रोल की पेशकश की गई थी।

हालांकि, इन उम्मीदवारों को 2024 में दो प्री-ट्रेनिंग सेशन से गुजरने का निर्देश दिया गया था और आखिरी ट्रेनिंग सेशन हाल ही में 19 अगस्त को आयोजित किया गया था। लेकिन, जॉइनिंग में देरी हुई।

End Of Feed