Infosys ने चुपचाप दिया कर्मचारियों को झटका, नहीं बढ़ाई सैलरी, जानें वजह

Infosys Did Not Hike Salary: इंफोसिस जुलाई में अपने सीनियर मैनेजमेंट की सैलरी में भी बढ़ोतरी की योजना बना रही है, लेकिन अभी तक उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी तक ये क्लियर नहीं है कि उनकी सैलरी बढ़ी है या नहीं।

इंफोसिस ने नहीं बढ़ाई सैलरी

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने नहीं बढ़ाई कर्मचारियों की सैलरी
  • कर्मचारियों को नहीं बताया कोई कारण
  • सीनियर मैनेजमेंट को भी दिया झटका

Infosys Did Not Hike Salary: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने कर्मचारियों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सीनियर मैनेजमेंट लेवल से नीचे के कर्मचारियों के लिए आमतौर पर अप्रैल से होने वाली वेतन बढ़ोतरी को रोक दिया है। इस बात को कंपनी के मौजूदा कमजोर आर्थिक माहौल के चलते दबाव या संकट में होने का संकेत माना जा रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नहीं मिली बढ़ी हुई सैलरी

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कई कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें उनकी सैलरी बढ़ोतरी के साथ नहीं मिली है, जो जून तिमाही में मिलती थी। उन्हें बढ़ी हुई सैलरी मिलने में देरी या कब से बढ़ी हुई सैलरी मिल सकती है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed