Infosys के एक फैसले का कमाल, अक्षता मूर्ति की 138 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत

Infosys dividend 2023: अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए इंफोसिस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इंफोसिस के प्रमोटरों में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी शामिल हैं। कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा की है।

Akshata Murthy net worth

अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।

Infosys dividend 2023: इंफोसिस (Infosys) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड के ऐलान से अनुमान है कि अक्षता मूर्ति की दौलत साल 2023 में 138 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

इंफोसिस के डिविडेंड से अक्षरा मूर्ति की संपत्ति में इजाफा हुआ

अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए इंफोसिस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इंफोसिस के प्रमोटरों में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी शामिल हैं। भारतीय आईटी प्रमुख के प्रमोटर के तौर पर उनके पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर हैं। ये 3,89,57,096 इंफोसिस शेयर कंपनी की कुल पूंजी का 1.05 प्रतिशत हैं। इस तरह इंफोसिस ने प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है, जिससे अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति तकरीबन 70 करोड़ रुपये ( ₹18 x 70,12,27,728) बढ़ गई है।

इन्फोसिस ने कब-कब दिया डिविडेंड

2023 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद, इंफोसिस ने प्रति शेयर ₹17.50 का अंतरिम मुनाफे का एलान किया था। इसकी वजह से जून 2023 में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल आय 68 करोड़ के करीब पहुंच गई थी।

इस तरह, इंफोसिस की डिविडेंड की वजह से ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति लगभग 138 करोड़ रुपये ( 70 करोड़ रुपये + 68 करोड़ रुपये) बढ़ गई है। हालाँकि, अक्षता मूर्ति 18 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंट के लिए तभी पात्र होंगी, जब उनके पास 25 अक्टूबर 2023 को इंफोसिस के इतने शेयर बने रहेंगे, जो इंफोसिस लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited