Infosys के एक फैसले का कमाल, अक्षता मूर्ति की 138 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत

Infosys dividend 2023: अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए इंफोसिस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इंफोसिस के प्रमोटरों में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी शामिल हैं। कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा की है।

अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है।

Infosys dividend 2023: इंफोसिस (Infosys) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड के ऐलान से अनुमान है कि अक्षता मूर्ति की दौलत साल 2023 में 138 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
संबंधित खबरें

इंफोसिस के डिविडेंड से अक्षरा मूर्ति की संपत्ति में इजाफा हुआ

संबंधित खबरें
अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए इंफोसिस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इंफोसिस के प्रमोटरों में ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भी शामिल हैं। भारतीय आईटी प्रमुख के प्रमोटर के तौर पर उनके पास इंफोसिस के 3,89,57,096 शेयर हैं। ये 3,89,57,096 इंफोसिस शेयर कंपनी की कुल पूंजी का 1.05 प्रतिशत हैं। इस तरह इंफोसिस ने प्रति शेयर 18 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है, जिससे अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति तकरीबन 70 करोड़ रुपये ( ₹18 x 70,12,27,728) बढ़ गई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed