सुनक की पत्नी को मिलेंगे 68 करोड़, ये भारतीय कंपनी कराएगी बंपर कमाई

Infosys Dividend 2023: इंफोसिस (Infosys) का वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। मार्च तिमाही में इंफोसिस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी है।

Rishi Sunaks wife Akshata Murty

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति।

Infosys Dividend 2023: इंफोसिस वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिससे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को 68 करोड़ रुपये से अधिक डिविडेंड के रूप में मिलेंगे। अक्षता मूर्ति के पास पूरी पेडअप कैपिटल की करीब 1.07 फीसदी होल्डिंग है। जिसकी वजब से यह डिविडेंड उनको मिलेगा। कंपनी के दिसंबर 2022 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास इंफोसिस के 3,89,57,096 इक्विटी शेयर हैं। इस तरह 17.50 रुपये के हिसाब से उन्हें 68.17 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

इस डेट तक शेयरों को होल्ड रखना होगा जरूरी

यह कैलकुलेशन दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर आधारित है। इसके बाद अगर शेयरों की संख्या कम या ज्यादा होते हैं तो यह रकम ऊपर-नीचे भी हो सकती है। हालांकि इसके लिए एक फिक्स्ड डेट 2 जून 2023 है। इस डेट को अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के जो शेयर होंगे, उसी के हिसाब से उन्हें डिविडेंड दिया जाएगा। इसका पेमेंट 3 जुलाई 2023 को किया जाएगा।

Infosys रिजल्ट

इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी किया था। इंफोसिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में कंपनी का लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। हालांकि, कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहा।

24,095 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस की जनवरी-मार्च तिमाही में आय 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4 से 7 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान जताया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा। वहीं राजस्व में भी 20.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 1,46,767 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited