इन 5 शेयर को माना जाता है बाजार का दिग्गज, लेकिन रिटर्न में हुए फिसड्डी
Stocks to Watch: इंफोसिस ये देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है। ये शेयर शिखर से 27% नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले 29 महीनों में इसने 0% रिटर्न दिया है।

रिटर्न के लिहाज से पीछे छूटे ये स्टॉक्स।
Stocks to Watch: बाजार में जिन शेयर को अक्सर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी जाती है वह कुछ समय से रिटर्न के लिहाज से पिछड़ गए हैं। कई सालों से ये एक ही पोजिशन में बने हैं और इनके भाव बढ़ नहीं रहा है। हम आपको ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में बता रहे हैं।
टाटा ग्रुप की आईटी सेक्टर की कंपनी है। ये देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। ऊपरी स्तरों से इसका शेयर 14% नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले 29 महीनों से इसने 0% रिटर्न दिया है।
1. इंफोसिस (Infosys)
ये देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है। ये शेयर शिखर से 27% नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले 29 महीनों में इसने 0% रिटर्न दिया है।
2- वोल्टास (Voltas)
ये देश की सबसे बड़ी AC कंपनी है। इसका ऊपरी स्तरों से शेयर 40% नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले 35 महीनों में इसने 0% रिटर्न दिया है।
3- डिवीज लैब (Divis Lab)
ये कंपनी जेनेरिक API में दुनिया की दिग्गज कंपनियों में शुमार होती है। ऊपरी स्तरों से शेयर 31% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। पिछले 35 महीनों में इसने 0% रिटर्न दिया है।
4. एचयूएल (HUL)
ये देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी है। ऊपरी स्तरों से शेयर 12% नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। पिछले 42 महीनों में इसने 0% रिटर्न दिया है।
5. पिडिलाइट (Pidilite)
ये देश की सबसे बड़ी Adhesive कंपनी है। ऊपरी स्तरों से शेयर 15% नीचे नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। पिछले 25 महीनों में इसने 0% रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

पहले से कितनी सेफ हैं भारतीय ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया

RBI: पूनम गुप्ता बनीं रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर, तीन साल का होगा कार्यकाल

Gold-Silver Rate Today 2 April 2025: सोना-चांदी के दाम लुढ़के, देखें अपने शहर का भाव

Stock Market Closing: ट्रम्प के जवाबी टैरिफ लगाने के फैसले से पहले शेयर बाजार में आई तेजी, 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Kalpraj Dharamshi: झुनझुनवाला से कम नहीं Kalpraj Dharamshi, जानिए शेयर बाजार में निवेश की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited