Infosys Q2 Results: इंफोसिस का मुनाफा 3.2% ग्रोथ के साथ रहा 6212 करोड़, किया 18 रु प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

Infosys Q2 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आईटी कंपनी ने 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Infosys Q2 Results

इंफोसिस ने 18 रु प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने किया वित्तीय नतीजों का ऐलान
  • जुलाई-सितंबर में कमाया 6212 करोड़ का मुनाफा
  • 18 रु के डिविडेंड की भी घोषणा

Infosys Q2 Results: टीसीएस (TCS) के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। आईटी कंपनी ने 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.2% बढ़कर 6,212 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 6021 करोड़ रु का मुनाफा कमाया था।

ये भी पढ़ें - Buyback से कैसे होती है कमाई, समझिए रिकॉर्ड डेट से लेकर कैलकुलेशन तक सब कुछ

कितनी रही इनकम

जुलाई-सितंबर 2023 की अवधि में, इंफोसिस के रेवेन्यू में 6.7% की वृद्धि देखी गई, जो एक साल पहले दर्ज किए गए 36,538 करोड़ रुपये के के मुकाबले 38,994 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अक्टूबर, 2023 और पेमेंट डेट 6 नवंबर, 2023 तय की है। इसका 18 रु का डिविडेंड पिछले साल से 9.1 फीसदी अधिक है।

तिमाही आधार पर कितनी ग्रोथ हुई

तिमाही आधार पर यानी अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कंपनी ने जुलाई-सितंबर में शुद्ध लाभ में 4.5% और रेवेन्यू में 2.8% की वृद्धि दर्ज की। पिछले तिमाही परिणाम (Q1 FY2023-24) में, कंपनी ने अपने शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। तब इसका प्रॉफिट 5,945 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-जून 2023 के दौरान इसकी इनकम 10 प्रतिशत बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये हो गई थी, जो एक साल पहले की अवधि में 34,470 करोड़ रुपये थी।

पहले भी अनाउंस किया डिविडेंड

13 अप्रैल 2023 को अपने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित करते समय, इंफोसिस ने 2022-23 के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था। वहीं अब इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आय वृद्धि अनुमान को 1-3.5 प्रतिशत से घटाकर 1 से 2.5 प्रतिशत किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited