Infosys Q4 Results: 7.8% की बढ़ोतरी के साथ 6128 करोड़ रुपये रहा इंफोसिस का प्रॉफिट, 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Infosys Q4 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उनका एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।

infosys, infosys results, infosys dividend, IT Company, TCS

इंफोसिस बोर्ड ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • एकीकृत शुद्ध लाभ में 7.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • निवेशकों के लिए 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Infosys Q4 Results: देश की जानी-मानी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए। इंफोसिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहा।

9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,095 करोड़ रुपये कंपनी का नेट प्रॉफिट

बेंगलुरु बेस्ड भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत आय 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4 से 7 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान जताया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा। वहीं राजस्व में भी 20.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 1,46,767 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पाइपलाइन में हैं इंफोसिस की कई डील

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने एक बयान में कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार तथा एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है। लिहाजा कई डील पाइपलाइन में हैं।

इंफोसिस ने 17.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने के साथ ही इंफोसिस बोर्ड ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के लिए 2 जून, 2023 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गई है और 3 जुलाई तक निवेशकों के खाते में डिविडेंड का अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

पिछले हफ्ते मार्केट कैप में हुई थी बड़ी गिरावट

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में शामिल इंफोसिस के मार्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इंफोसिस का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2,323.2 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,89,966.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप कंपनियों की लिस्ट में इंफोसिस छठें स्थान पर है।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited