Infosys Q4 Results: 7.8% की बढ़ोतरी के साथ 6128 करोड़ रुपये रहा इंफोसिस का प्रॉफिट, 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Infosys Q4 Results: भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उनका एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।

इंफोसिस बोर्ड ने अपने निवेशकों के लिए 17.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • एकीकृत शुद्ध लाभ में 7.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
  • निवेशकों के लिए 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Infosys Q4 Results: देश की जानी-मानी इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए। इंफोसिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। बताते चलें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहा।

संबंधित खबरें

9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 24,095 करोड़ रुपये कंपनी का नेट प्रॉफिट

संबंधित खबरें

बेंगलुरु बेस्ड भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत आय 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व में 4 से 7 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान जताया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा। वहीं राजस्व में भी 20.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली और ये 1,46,767 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed