Infosys Salary Hikes: इंफोसिस ने कर्माचारियों को दिया क्रिसमस का तोहफा, 10 फीसदी तक बढ़ाई सैलरी

Infosys Salary Hikes: सैलरी की बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होती हैं लेकिन कर्मचारियों को मिला सैलरी हाईक नवंबर 2023 से लागू होगा। औसतन कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी से कम का इजाफा किया गया है।

Infosys Salary Hikes: इंफोसिस ने कर्माचारियों को दिया क्रिसमस का तोहफा, 10 फीसदी तक बढ़ाई सैलरी

Infosys Salary Hikes: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इफोसिस (Infosys) ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा दी है। ईटी के मुताबिक कर्मचारियों को सैलरी पे स्लिप दी गई है। यह सैलरी 15 दिसंबर से बढ़ाई गई है। अक्सर सैलरी की बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होती हैं लेकिन कर्मचारियों को मिला सैलरी हाईक नवंबर 2023 से लागू होगा। औसतन कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी से कम का इजाफा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एंट्री लेवल के कर्मचारियों को इस सालाना सैलरी बढ़ोतरी वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है।

कैसा रहा कंपनी का परफॉर्मेंस

पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,012 करोड़ की तुलना में कंपनी का लाभ 3.17 प्रतिशत बढ़कर ₹6,212 करोड़ हो गया। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने पूरे वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को ऊपरी स्तर पर 1-2.5 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। राजस्व में कमी पिछली तिमाही के 4-7 प्रतिशत से वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटाकर 1-3.5 प्रतिशत करने के बाद आई है।

डिवेडेंड भी घोषित कर चुकी है कंपनी

सितंबर तिमाही में राजस्व ₹38,994 करोड़ की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़कर पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹36,538 करोड़ हो गया। इन्फोसिस ने 25 अक्टूबर की रिकॉर्ड डेट के साथ प्रति इक्विटी शेयर ₹18 का डिविडेंड भी घोषित किया था। सितंबर तिमाही के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन 21.2 प्रतिशत था, जो क्रमिक रूप से 40 आधार अंकों की वृद्धि है। कंपनी के बयान के अनुसार, इंफोसिस ने ऑपरेटिंग मार्जिन को 20 प्रतिशत-22 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited