दमदार रहे इंफोसिस के नतीजे, 11 फीसदी बढ़ा मुनाफा

Infosys Q2 Results: इंफोसिस ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वह 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।

Infosys Q2 Results: दमदार रहे इंफोसिस के नतीजे, 11 फीसदी बढ़ा मुनाफा

नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म इंफोसिस ने गुरुवार को सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों (Infosys Q2 Results) की घोषणा कर दी है। इंफोसिस से पहले देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (IT) फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), विप्रो लिमिटेड (Wipro) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नतीजों की घोषणा कर चुके हैं। आज बीएसई पर इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) 9.10 अंक यानी 0.64 फीसदी नीचे 1419.75 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 5,97,406.31 करोड़ रुपये है।

इतनी रही इंफोसिस की इनकम

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर में इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी देगी। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी समान अवधि में यह आंकड़ा 29,602 करोड़ रुपये था।

End Of Feed