दमदार रहे इंफोसिस के नतीजे, 11 फीसदी बढ़ा मुनाफा
Infosys Q2 Results: इंफोसिस ने गुरुवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि वह 9,300 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी।
Infosys Q2 Results: दमदार रहे इंफोसिस के नतीजे, 11 फीसदी बढ़ा मुनाफा
नई दिल्ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म इंफोसिस ने गुरुवार को सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों (Infosys Q2 Results) की घोषणा कर दी है। इंफोसिस से पहले देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (IT) फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), विप्रो लिमिटेड (Wipro) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नतीजों की घोषणा कर चुके हैं। आज बीएसई पर इंफोसिस का शेयर (Infosys Share) 9.10 अंक यानी 0.64 फीसदी नीचे 1419.75 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 5,97,406.31 करोड़ रुपये है।
इतनी रही इंफोसिस की इनकम
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर में इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 6,940 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश भी देगी। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 5,421 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजारों को दी जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय सालाना आधार पर 23.4 फीसदी बढ़कर 36,538 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी समान अवधि में यह आंकड़ा 29,602 करोड़ रुपये था।
कंपनी का शेयर बायबैक प्लान
इंफोसिस ने 9,300 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की घोषणा भी की है। पुनर्खरीद कार्यक्रम के तहत कीमत 1,850 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से अधिक नहीं होगी। यह कीमत बृहस्पतिवार को कंपनी के शेयरों के बंद भाव 1,419.7 रुपये से 30 फीसदी ज्यादा है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के अपने आय पूर्वानुमान को संशोधित करते हुए इसमें 15-16 फीसदी वृद्धि की उम्मीद जताई, जबकि पहले यह अनुमान 14-16 फीसदी था।
कंपनी ने बयान में कहा कि परिचालन मार्जिन पूर्वानुमान को संशोधित कर 21-22 फीसदी कर दिया गया है। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, 'बड़े सौदों में हमारी मजबूत बढ़त और दूसरी तिमाही में स्थिर चौतरफा वृद्धि ग्राहकों के लिए हमारे डिजिटल और क्लाउड समाधानों की प्रासंगिकता को दर्शाती है।' उन्होंने कहा कि मांग मजबूत है और यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 15-16 फीसदी के हमारे संशोधित आय अनुमानों से साबित होता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
World Bank Poverty Report 2025: भारत ने 17.1 करोड़ लोगों को अत्यंत गरीबी से बाहर निकाला
Akshaya Tritiya 2025: सुनहरा मौका! PhonePe और Paytm लाए हैं डिजिटल गोल्ड ऑफर्स, पाएं कैशबैक और छूट, जानें कैसे खरीदें
IDFC First Bank Q4 Results 2025: IDFC फर्स्ट बैंक ने जारी किए वित्तीय नतीजे, Dividend का किया ऐलान, जानिए डिटेल
Pi Network निर्णायक मोड़ पर, 2025 में पूर्ण क्रिप्टोकरेंसी के रूप में उभरेगा, डिटेल में जानिए कैसे?
Income Tax: 4 मामलों में पुरानी टैक्स रिजीम नई टैक्स रिजीम से बेहतर, जानें कौन-कौन सी कंडीशन आपके लिए बेस्ट
'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा
Rajasthan में टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग, जिंदा जल गए 3 लोग, 2 अंदर फंसे
तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल
EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
IPL Ank Talika 2025, Points Table: पंजाब और कोलकाता के बीच बारिश के कारण मैच रद्द, अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited