Infosys Share: इन्फोसिस और इसकी सब्सिडियरी कंपनी को मिले 356 करोड़ के टैक्स डिमांड नोटिस, शेयर में आई गिरावट
Infosys Share Price: आईटी फर्म इन्फोसिस की एक सब्सिडियरी कंपनी को एवाई 2014-15 के लिए टैक्स अधिकारियों से 15 करोड़ रुपये के रिफंड का आदेश मिला है। ये नोटिस आयकर अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत भेजे गए हैं।
इन्फोसिस को मिला टैक्स नोटिस
- इंफोसिस को मिला टैक्स नोटिस
- इसकी सब्सिडियरी को भी मिला नोटिस
- शेयर में आई गिरावट
ये भी पढ़ें -
सब्सिडियरी कंपनी को भी मिला टैक्स नोटिस
इसके अलावा आईटी फर्म इन्फोसिस की एक सब्सिडियरी कंपनी को एवाई 2014-15 के लिए टैक्स अधिकारियों से 15 करोड़ रुपये के रिफंड का आदेश मिला है। ये नोटिस आयकर अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत भेजे गए हैं।
मिलने वाला टैक्स रिफंड
हालांकि इन्फोसिस को टैक्स रिफंड भी मिलने वाला है। कंपनी ने यह बताया कि इसकी 2,763 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी के साथ इसे 6,329 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिलने वाला है। ये रिफंड, ब्याज सहित, 2007-08 से 2018-19 तक के एवाई से जुड़ा है।
लार्ज कैप कंपनी है इन्फोसिस
इन्फोसिस एक लार्ज कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैपिटल 6.16 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि बीते एक महीने में इसका शेयर 9.2 फीसदी फिसला है। वहीं बीते 6 महीनों में इंफोसिस के शेयर में 3.75 फीसदी की मजबूती आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited