Infosys Share: इन्फोसिस और इसकी सब्सिडियरी कंपनी को मिले 356 करोड़ के टैक्स डिमांड नोटिस, शेयर में आई गिरावट

Infosys Share Price: आईटी फर्म इन्फोसिस की एक सब्सिडियरी कंपनी को एवाई 2014-15 के लिए टैक्स अधिकारियों से 15 करोड़ रुपये के रिफंड का आदेश मिला है। ये नोटिस आयकर अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत भेजे गए हैं।

इन्फोसिस को मिला टैक्स नोटिस

मुख्य बातें
  • इंफोसिस को मिला टैक्स नोटिस
  • इसकी सब्सिडियरी को भी मिला नोटिस
  • शेयर में आई गिरावट
Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस को असेसमेंट ईयर (एवाई) 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। इन्फोसिस ने सोमवार को कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपनी फाइनेंशियल डिटेल पर इस नोटिस के असर का आकलन कर रही है। इन्फोसिस ने यह भी कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर गौर कर रही है। इस खबर के बीच इन्फोसिस के शेयर में कमजोरी आई है। बीएसई पर 1495.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,489.90 रु पर खुलने के बाद करीब सवा 11 बजे कंपनी का शेयर 8.80 रु या 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 1487 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

सब्सिडियरी कंपनी को भी मिला टैक्स नोटिस

इसके अलावा आईटी फर्म इन्फोसिस की एक सब्सिडियरी कंपनी को एवाई 2014-15 के लिए टैक्स अधिकारियों से 15 करोड़ रुपये के रिफंड का आदेश मिला है। ये नोटिस आयकर अधिनियम, 1961 की विभिन्न धाराओं के तहत भेजे गए हैं।

मिलने वाला टैक्स रिफंड

हालांकि इन्फोसिस को टैक्स रिफंड भी मिलने वाला है। कंपनी ने यह बताया कि इसकी 2,763 करोड़ रुपये की टैक्स देनदारी के साथ इसे 6,329 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिलने वाला है। ये रिफंड, ब्याज सहित, 2007-08 से 2018-19 तक के एवाई से जुड़ा है।
End Of Feed