Infosys Share Target: इंफोसिस ने 28 साल में दिया 1.68 लाख फीसदी रिटर्न, 5900 रु बन गए 1 करोड़, आगे भी कराएगा कमाई !

Infosys Share Target Price: साल की दूसरी छमाही में खर्च में रिवाइवल की संभावना के बीच ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) ने इंफोसिस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है। हालाँकि बोफा ने इसका टार्गेट बढ़ाया है।

इंफोसिस ने दिया 1.68 लाख फीसदी रिटर्न

मुख्य बातें
  • इंफोसिस ने दिया शानदार रिटर्न
  • आगे भी दे सकता है प्रॉफिट
  • 10 सालों में 3 बार दिए बोनस शेयर

Infosys Share Target Price: इंफोसिस का शेयर दलाल स्ट्रीट पर उन चुनिंदा शेयरों में से एक है, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल बनाया है। इस लार्जकैप आईटी स्टॉक ने लगभग 28 वर्षों में 168,973.68 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इसके नतीजे में निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। अगर किसी ने मार्च 1996 में इंफोसिस में मात्र 5900 रु लगाए होते तो वो आज 1 करोड़ रु बन गए होते। बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार 22 मार्च 1996 को इंफोसिस का शेयर 0.95 रु पर था, जबकि मंगलवार को ये 1606.20 रु पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर ने 168,973.68 फीसदी रिटर्न देते हुए मात्र 5920 रु को 1 करोड़ बना दिया है।

ये भी पढ़ें -

आगे कितना दे सकता है रिटर्न

ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के अनुसार साल की दूसरी छमाही में खर्च में रिवाइवल की संभावना के बीच ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका (बोफा) ने इंफोसिस पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखी है। हालाँकि बोफा ने इसका टार्गेट बढ़ाया है।

End Of Feed