11 फीसदी से ज्यादा टूटा इंफोसिस का शेयर, तिमाही नतीजों ने किया निवेशकों को खफा

अनुमानों से कमजोर तिमाही नतीजों के कारण आज इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इंफोसिस का शेयर आज 11 फीसदी से अधिक गिर गया।

11 फीसदी से ज्यादा टूटा इंफोसिस का शेयर

मुख्य बातें
  • इंफोसिस का शेयर 2 सालों के निचले स्तर तक गिरा
  • शेयर में आई 11 फीसदी से अधिक की गिरावट
  • अनुमानों से कमजोर तिमाही नतीजों का दिखा असर

Infosys Share Down : सोमवार को शेयर बाजार में कमजोरी आई है। शेयर बाजार में आईटी सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में जिस स्टॉक की हालत सबसे अधिक खराब है, वो है इंफोसिस। शुरुआती कारोबार में ही इंफोसिस का शेयर 11 फीसदी से अधिक गिर गया। करीब साढ़े 10 बजे इंफोसिस का शेयर करीब 11 फीसदी की कमजोरी के साथ 1236 रु पर है।
संबंधित खबरें
52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा
संबंधित खबरें
इंफोसिस का शेयर आज 1219 रु के अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा। बता दें कि ये इसके बीते करीब सवा 2 सालों का भी सबसे निचला स्तर है। 5.12 लाख करोड़ रु की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी के तिमाही नतीजों ने निवेशकों को निराश किया है, जिससे उन्होंने इसके शेयरों में आज जमकर बिकवाली की है।
संबंधित खबरें
End Of Feed