इंफोसिस का कैंपस हायरिंग पर ब्रेक, ग्लोबल बाजार को देखते हुए कंपनी का फैसला
Infosys Campus Hiring: आईटी कंपनियां इंजीनियरिंग ग्रैजुएट को हर साल लाखों की संख्या में भर्ती करती हैं। हर साल भारत में करीब 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रैजुएट निकलते हैं। इनमें से 20-25 फीसदी नियुक्तियां आईटी कंपनियां करती हैं।
फ्रेशर को झटका
आईटी कंपनियां बड़ी संख्या में करती हैं कैंपस हायरिंग
आईटी कंपनियां इंजीनियरिंग ग्रैजुएट को हर साल लाखों की संख्या में भर्ती करती हैं। हर साल भारत में करीब 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रैजुएट निकलते हैं। इनमें से 20-25 फीसदी नियुक्तियां आईटी कंपनियां करती हैं। लेकिन कंपनियां अब अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच नए लोगों को काम पर रखने में कटौती करने की योजना बना रही हैं। इसका ही असर इंफोसिस के फैसले पर दिख रहा है। बिजनेस टुडे के अनुसार इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों को घोषित करते हुए कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा कि कंपनी अभी नए कैंपस हायरिंग पर विचार नहीं कर रही है। लेकिन वह इसकी हर तिमाही पर समीक्षा करेगी।
इंफोसिस को 6021 करोड़ा का मुनाफा
कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.2% बढ़कर 6021 करोड़ रु पर पहुंच गया है।आईटी कंपनी ने 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। तिमाही आधार पर यानी अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कंपनी ने जुलाई-सितंबर में शुद्ध लाभ में 4.5% और रेवेन्यू में 2.8% की वृद्धि दर्ज की। पिछले तिमाही परिणाम (Q1 FY2023-24) में, कंपनी ने अपने शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। तब इसका प्रॉफिट 5,945 करोड़ रुपये रहा था।अप्रैल-जून 2023 के दौरान इसकी इनकम 10 प्रतिशत बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये हो गई थी, जो एक साल पहले की अवधि में 34,470 करोड़ रुपये थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मिल जाएगा महंगाई भत्ता? क्या है सरकार की तैयारी, जान लीजिए
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited