इंफोसिस का कैंपस हायरिंग पर ब्रेक, ग्लोबल बाजार को देखते हुए कंपनी का फैसला

Infosys Campus Hiring: आईटी कंपनियां इंजीनियरिंग ग्रैजुएट को हर साल लाखों की संख्या में भर्ती करती हैं। हर साल भारत में करीब 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रैजुएट निकलते हैं। इनमें से 20-25 फीसदी नियुक्तियां आईटी कंपनियां करती हैं।

फ्रेशर को झटका

Infosys Campus Hiring: आईटी दिग्गज इंफोसिस ने फिलहाल कैंपस हायरिंग पर ब्रेक लगा दिया है। कंपनी का यह फैसला फ्रेशर के लिए झटका है जो अपने कॉलेज में कैंपस हायरिंग के लिए इंफोसिस का इंतजार करते हैं। कंपनी का कहना है कि उसके पास अभी पर्याप्त कर्मचारियों की संख्या है। और बाजार के माहौल को देखते हुए उसने अभी कैंपस हायरिंग नहीं करने का फैसला किया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 6,212 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

आईटी कंपनियां बड़ी संख्या में करती हैं कैंपस हायरिंग

आईटी कंपनियां इंजीनियरिंग ग्रैजुएट को हर साल लाखों की संख्या में भर्ती करती हैं। हर साल भारत में करीब 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रैजुएट निकलते हैं। इनमें से 20-25 फीसदी नियुक्तियां आईटी कंपनियां करती हैं। लेकिन कंपनियां अब अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच नए लोगों को काम पर रखने में कटौती करने की योजना बना रही हैं। इसका ही असर इंफोसिस के फैसले पर दिख रहा है। बिजनेस टुडे के अनुसार इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों को घोषित करते हुए कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा कि कंपनी अभी नए कैंपस हायरिंग पर विचार नहीं कर रही है। लेकिन वह इसकी हर तिमाही पर समीक्षा करेगी।

End Of Feed