IT सेक्टर में अटका अप्रेजल और वैरिएबल, इंफोसिस से लेकर HCL तक में इंतजार

Infosys, Wipro Salary Hikes: कठिन कारोबारी माहौल के बीच भारत में IT कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के मामले की स्थिति साफ नहीं दिख रही है। इंफोसिस और HCL टेक कंपनिोयों ने अभी तक इंक्रीमेंट नहीं किया है।

इंफोसिस और HCL टेक ने अभी तक कर्मचारियों का इंक्रीमेंट नहीं किया है।

Infosys, Wipro Salary Hikes: कठिन कारोबारी माहौल के बीच भारत में IT कंपनियों के कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने के मामले की स्थिति साफ नहीं दिख रही है। इंफोसिस और HCL टेक कंपनिोयों ने अभी तक इंक्रीमेंट नहीं किया है। इंफोसिस आम तौर पर जून/जुलाई में बढ़ोतरी की घोषणा करती है और जो अप्रैल से लागू हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इससे बिजनेस में मंदी के भी संकेत मिल रहे हैं।
संबंधित खबरें

अक्टूबर-दिसंबर महीने तक के लिए टला इंक्रीमेंट

संबंधित खबरें
एचसीएलटेक इस वित्तीय वर्ष के लिए अपने मिड- सीनियर लेवल के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है वहीं जूनियर लेवल के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को क्वॉर्टर (अक्टूबर- दिसंबर) तक के लिए टाल दिया है। जबकि विप्रो ने वेतन वृद्धि देने की बात कही है, लेकिन इसकी घोषणा पिछले साल सितंबर की बजाय तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में की जाएगी। टेक महिंद्रा ने जूनियर और मध्य स्तर के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि दी है, लेकिन सीनियर पदों के कर्मचारियों के लिए क्वॉर्टर (अक्टूबर से दिसंबर) महीनें तक टाल दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed