Innova Captab IPO: इनोवा कैपटैब लिमिटेड IPO की आज होगी लिस्टिंग, 20 फीसदी तक का मिल सकता है फायदा

Innova Captab IPO: इनोवा कैपटैब के शेयर सुबह 10:00 बजे लिस्ट हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनोवा कैपटैब आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली हैं जिसके चलते इनोवा कैपटैब आईपीओ की लिस्टिंग बढ़त के साथ होगी और इसकी 20 फीसदी बढ़त के साथ लिस्टिंग की उम्मीद की जा सकती है। इ

Innova Captab IPO:  इनोवा कैपटैब लिमिटेड IPO की आज होगी लिस्टिंग, 20 फीसदी तक का मिल सकता है फायदा

Innova Captab IPO: इनोवा कैपटैब लिमिटेड IPO की लिस्टिंग आज यानी 29 दिसंबर 2023 होगी। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, इनोवा कैपटैब शेयर की कीमत शुक्रवार के कारोबार के दौरान प्री-ओपन में बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होगी। इनोवा कैपटैब के शेयर सुबह 10:00 बजे लिस्ट हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनोवा कैपटैब आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली हैं जिसके चलते इनोवा कैपटैब आईपीओ की लिस्टिंग बढ़त के साथ होगी और इसकी 20 फीसदी बढ़त के साथ लिस्टिंग की उम्मीद की जा सकती है। इनोवा कैपटैब आईपीओ लिस्टिंग की बढ़त ₹40 से ₹60 की रेंज में होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि इनोवा कैपटैब आईपीओ लिस्टिंग मूल्य ₹488 से ₹508 प्रति इक्विटी शेयर की रेंज में होगा।

क्या चल रहा GMP

ग्रे मार्केट भी इनोवा कैपटैब शेयरों की मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहा है। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक इनोवा कैपटैब लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹85 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है, इनोवा कैपटैब आईपीओ लिस्टिंग मूल्य लगभग ₹533 (₹ 448 + ₹85) होगा , जो कि इनोवा कैपटैब आईपीओ मूल्य बैंड ₹426 से ₹448 प्रति इक्विटी शेयर से लगभग 20 प्रतिशत अधिक है।

इनोवा कैपटैब आईपीओ सब्सक्रिप्शन

अंतिम दिन IPO 55 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था। 20 देशों को ब्रांडेड जेनरिक प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करने वाली ने इश्यू के जरिए 570 करोड़ रुपए जुटाए। इनोवा कैपटैब आईपीओ को गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) और खुदरा निवेशकों द्वारा सदस्यता के तीसरे दिन बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। इनोवा कैपटैब आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस 55.26 गुना रहा।

Innova Captab बिजनेस

हरुन हेल्थ केयर (Harun Health Care) के नाम से साल 2005 में शुरू हुई कंपनी ने साल 2010 में अपना नाम बदलकर इनोवा कैपटैब लिमिटेड (Innova Captab Private Limited) किया। कंपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए जेनेरिक फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स बनाती है। हाल ही में कंपनी Sharon Bio का अधिहग्रहण किया। कंपनी के 3 मुख्य कारोबार में CDMO, डोमेस्टिक ब्रांडेड जेनरिक बिजनेस और ब्रांडेड जेनरिक्स का एक्सपोर्ट शामिल हैं। कंपनी के हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited