Innova Captab IPO: इनोवा कैपटैब का आईपीओ खुला, 210 रु पहुंचा GMP, जानें कब तक निवेश का मौका

Innova Captab IPO GMP: नॉन-लिस्टेड मार्केट में इनोवा कैपटैब का मौजूदा जीएमपी 210 रुपये है। जीएमपी संकेत देता है कि कोई शेयर प्राइस बैंड से कितना ऊपर लिस्ट हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि ये लिस्टिंग तक घट भी सकता है।

इनोवा कैपटैब आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • खुल गया इनोवा कैपटैब का आईपीओ
  • 210 रु पहुंचा GMP
  • 26 दिसंबर तक निवेश का मौका
Innova Captab IPO GMP: गुरुवार 21 दिसंबर से इनोवा कैपटैब (Innova Captab) का आईपीओ (IPO) खुल गया है। इसके आईपीओ में 26 दिसंबर तक निवेश का मौका है। हालांकि 23, 24 और 25 दिसंबर को शेयर बाजार (Stock Market) बंद रहने के कारण इस पब्लिक इश्यू में आवेदन नहीं किया जा सकेगा। इनोवा कैपटैब के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 426-448 रु है। कंपनी आईपीओ के जरिए 570 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में लॉट साइज 33 शेयरों की है। यानी कम से कम 33 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। सबसे अहम है कंपनी के शेयर का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium), जो कि काफी तगड़े मुनाफे का संकेत दे रहा है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - Indian Stock Market Today: लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 118 अंक तो निफ्टी 30 अंक फिसला, मुनाफावसूली का दिखा असर
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बाजार विश्लेषकों के मुताबिक नॉन-लिस्टेड मार्केट में इनोवा कैपटैब का मौजूदा जीएमपी 210 रुपये है। जीएमपी संकेत देता है कि कोई शेयर प्राइस बैंड से कितना ऊपर लिस्ट हो सकता है। मगर ध्यान रहे कि ये लिस्टिंग तक घट भी सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed