Innova Captab IPO: दवा बनाने वाली कंपनी इनोवा कैपटैब का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड

Innova Captab IPO: IPO 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। वहीं 20 दिसंबर को एक दिन के लिए यह एंकर निवेशक के लिए खुला रहेगा।

Innova Captab IPO:  दवा बनाने वाली कंपनी इनोवा कैपटैब का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड
Innova Captab IPO: हिमाचल प्रदेश की फार्मास्युटिकल खुराक फॉर्मूलेशन करने वाली कंपनी इनोवा कैपटैब (Innova Captab) का IPO अगले सप्ताह खुलने वाला है। यह 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। वहीं 20 दिसंबर को एक दिन के लिए यह एंकर निवेशक के लिए खुला रहेगा। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इसके लिए कंपनी प्रति शेयर 426-448 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

ओएफएस जरिए बिकेंगे इतने शेयर

फार्मास्युटिकल कंपनी 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 250 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश में (ओएफएस) शामिल है। कंपनी के प्रमोटर मनोज कुमार लोहारीवाला और उनके भाई विनय कुमार लोहारीवाला ओएफएस में 19.53 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। प्रमोटरों के अलावा, सार्वजनिक शेयरधारकों में से एक, जियान प्रकाश अग्रवाल, ओएफएस में 16.74 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग के लिए अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन ने पहले ही प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 448 रुपये प्रति शेयर पर 30 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जो कंपनी द्वारा 16 दिसंबर को निर्धारित ऊपरी मूल्य बैंड है।

कितने का होगा अधिकतम निवेश

निवेशक न्यूनतम 33 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 33 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों द्वारा 33 शेयरों के लिए 14,784 रुपये का न्यूनतम निवेश किया जा सकता है, और उनका अधिकतम निवेश 429 शेयरों के लिए 1,92,192 रुपये होगा क्योंकि वे किसी भी आईपीओ में 2 लाख रुपये की निवेश सीमा से अधिक नहीं हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited