Innova Captab IPO: दवा बनाने वाली कंपनी इनोवा कैपटैब का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड

Innova Captab IPO: IPO 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। वहीं 20 दिसंबर को एक दिन के लिए यह एंकर निवेशक के लिए खुला रहेगा।

Innova Captab IPO: हिमाचल प्रदेश की फार्मास्युटिकल खुराक फॉर्मूलेशन करने वाली कंपनी इनोवा कैपटैब (Innova Captab) का IPO अगले सप्ताह खुलने वाला है। यह 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। वहीं 20 दिसंबर को एक दिन के लिए यह एंकर निवेशक के लिए खुला रहेगा। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इसके लिए कंपनी प्रति शेयर 426-448 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
संबंधित खबरें

ओएफएस जरिए बिकेंगे इतने शेयर

संबंधित खबरें
फार्मास्युटिकल कंपनी 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 250 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश में (ओएफएस) शामिल है। कंपनी के प्रमोटर मनोज कुमार लोहारीवाला और उनके भाई विनय कुमार लोहारीवाला ओएफएस में 19.53 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। प्रमोटरों के अलावा, सार्वजनिक शेयरधारकों में से एक, जियान प्रकाश अग्रवाल, ओएफएस में 16.74 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed