होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Inox India IPO: आईनॉक्स इंडिया ला रही IPO, जानें कब खुलेगा और कितना है प्राइस बैंड

Inox India IPO : क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया अपना IPO लाने वाली है। यहां हम आपको यह कब खुलेगा और बंद होगा इसके साथ ही प्राइस बैंड कितना है उसके बारे में बता रहे हैं। इसके अलावा कंपनी क्या करती है हम उसके बारे में बता रहे हैं।

Inox India IPOInox India IPOInox India IPO

क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया।

Inox India IPO : क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया अपना IPO ला रही है। जो गुरुवार, 14 दिसंबर को खुलेगा और सोमवार, 18 दिसंबर को बंद होगा। इस IPO का प्राइस बैंड (Inox India IPO Price Band) 627 रुपये - 660 रुपये प्रति शेयर होगा। कंपनी इस IPO के जरिए 1,459 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रही है।

शेयर का न्यूनतम मूल्य (floor price) इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य (face value) का 313.50 गुना है जबकि कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 330 गुना है। निवेशक न्यूनतम 22 शेयरों और उसके बाद के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट 13 दिसंबर को किया जाएगा। कंपनी ने इस साल अगस्त में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे और इस महीने की शुरुआत में इसे मंजूरी मिल गई थी।

इश्यू पूरी तरह से ओएफएस

End Of Feed