Budget 2024:हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट महंगाई से हो लिंक, घटे GST-बीमा उद्योग

Health Insurance, Budget Expectations: स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कमी और 80डी के तहत छूट सीमा में वृद्धि जैसे कर लाभ जैसे सुधार स्वास्थ्य बीमा को अधिक किफायती और सुलभ बनाएंगे

बजट में हेल्थ इंश्योरेंस पर मिल सकती है रियायत

Health Insurance, Budget Expectations:बजट से पहले स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर छूट सीमा बढ़ाने तथा नई कर व्यवस्था में भी इसका लाभ देने की मांग बीमा उद्योग ने की है। इसके अलावा आयुष्मान भारत का विस्तार, कर्मचारियों को कम रेट पर बीमा, वरिष्ठ नागरिकों को कम रेट पर बीमा, चिकित्सा से जुड़े उपकरणों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम करने जैसी अहम मांग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की गई है। वित्त मंत्री23 जुलाई को 2024-25 का बजट पेश करेंगी।

मिले ज्यादा टैक्स छूट, हो महंगाई से लिंक

बीमा कंपनी फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनूप राऊ ने कहा कि देशभर में स्वास्थ्य देखभाल की लागत में तेज बढ़ोतरी के बावजूद आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कटौती की सीमा पिछले नौ साल से अपरिवर्तित बनी हुई है।उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छा होगा यदि चिकित्सा बीमा की सीमा महंगाई से जुड़ी हो और प्रत्येक एक-दो साल में खुद-ब-खुद इसमें संशोधन हो। साथ ही, नई कर व्यवस्था में भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि इसकी पहुंच बढ़ाना महत्वपूर्ण है। इसीलिए, हमें उम्मीद है कि आगामी बजट में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर छूट सीमा में कुछ बढ़ोतरी की घोषणा की जाएगी।

End Of Feed