Intel ने फिर की छंटनी, 140 कर्मचारियों पर गिरी गाज ! ये है वजह
Intel Layoff Again: इंटेल की तरफ से की गई नौकरियों में कटौती, जीपीयू सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मार्केटिंग सहित अलग-अलग टीमों के लोगों को प्रभावित करेगी।
इंटेल ने फिर से छंटनी की
मुख्य बातें
- इंटेल ने फिर की छंटनी
- 140 कर्मचारियों को निकाला
- कॉस्ट कटिंग है वजह
Intel Layoff Again: अमेरिकी चिपमेकर इंटेल (Intel) ने लागत कम करने के लिए अमेरिका में 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इंटेल के इस कदम को लेकर कोई हैरानी नहीं जताई जा रही है, क्योंकि कंपनी ने इसी साल मई में घोषणा की थी कि वह घाटे का सामना करने के बाद लागत में कटौती करने के लिए लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है।
इस साल की शुरुआत में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल से गुजरते हुए अपनी स्ट्रेटेजी में तेजी लाने के लिए काम कर रही है।
किन-किन सेगमेंटों में हुई छंटनी
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार इंटेल की तरफ से की गई नौकरियों में कटौती, जीपीयू सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मार्केटिंग सहित अलग-अलग टीमों के लोगों को प्रभावित करेगी।
करीब 140 लोगों की गई नौकरी
नौकरी से निकाले गए लोगों की सही संख्या का पता नहीं है, मगर आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में रहने वाले कम से कम 140 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। कंपनी के फॉल्सम आरएंडडी परिसर में 89 कर्मचारी और सैन जोस, कैलिफोर्निया में 51 कर्मचारी प्रभावित होंगे।
इन लोगों को छोड़नी होगी कंपनी
दस जीपीयू सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरों, आठ सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरों, छह क्लाउड सॉफ्टवेयर इंजीनियरों, छह प्रोडक्ट मार्केटिंग इंजीनियरों और छह सिस्टम-ऑन-चिप डिजाइन इंजीनियरों को कंपनी छोड़नी पड़ सकती है।
बेच रही भारत में ऑफिस
इस साल जून में यह खबर आई थी कि कंपनी अपने बेंगलुरु ऑफिस को बेचने की योजना बना रही है क्योंकि यह "हाइब्रिड-फर्स्ट" मॉडल में काम करेगी। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर इंटेल का 250,000 वर्ग फुट का ऑफिस पहले से ही बिडिंग प्रॉसेस का हिस्सा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई "प्रसिद्ध बिल्डरों" ने बोलियां लगाई थीं और सौदा 450 करोड़ रुपये से अधिक में होने की उम्मीद थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited