Intel ने फिर की छंटनी, 140 कर्मचारियों पर गिरी गाज ! ये है वजह

Intel Layoff Again: इंटेल की तरफ से की गई नौकरियों में कटौती, जीपीयू सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मार्केटिंग सहित अलग-अलग टीमों के लोगों को प्रभावित करेगी।

इंटेल ने फिर से छंटनी की

मुख्य बातें
  • इंटेल ने फिर की छंटनी
  • 140 कर्मचारियों को निकाला
  • कॉस्ट कटिंग है वजह

Intel Layoff Again: अमेरिकी चिपमेकर इंटेल (Intel) ने लागत कम करने के लिए अमेरिका में 100 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इंटेल के इस कदम को लेकर कोई हैरानी नहीं जताई जा रही है, क्योंकि कंपनी ने इसी साल मई में घोषणा की थी कि वह घाटे का सामना करने के बाद लागत में कटौती करने के लिए लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है।

संबंधित खबरें

इस साल की शुरुआत में जानकारी सामने आई थी कि कंपनी चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल से गुजरते हुए अपनी स्ट्रेटेजी में तेजी लाने के लिए काम कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed