IPO Listing: 43.5% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इंटरार्क बिल्डिंग का शेयर, 900 रु के मुकाबले 1291.20 रु की शुरुआत

Interarch Building Products IPO Listing: आईपीओ में इंटरआर्क बिल्डिंग के शेयर का फाइनल प्राइस 900 रु फिक्स हुआ था। जबकि इसकी लिस्टिंग 1291.20 रु पर हुई है। हालांकि लिस्टिंग के बाद Interarch Building के शेयर में थोड़ी गिरावट आई है।

Interarch Building Products IPO Listing

इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • इंटरार्क बिल्डिंग की जोरदार लिस्टिंग
  • 43 फीसदी प्रीमियम पर की शुरुआत
  • 1291.20 रु पर हुआ लिस्ट
Interarch Building Products IPO Listing: आज सोमवार 26 अगस्त को तीन आईपीओ लिस्ट हुए हैं। इनमें इंटरआर्क बिल्डिंग, ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स और फोरकास स्टूडियो शामिल हैं। इंटरआर्क बिल्डिंग (Interarch Building IPO Listing) का शेयर बीएसई पर 43.5 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। आईपीओ में इसके शेयर का फाइनल प्राइस 900 रु फिक्स हुआ था। जबकि इसकी लिस्टिंग 1291.20 रु पर हुई है। हालांकि लिस्टिंग के बाद Interarch Building के शेयर में थोड़ी गिरावट आई है। करीब सवा 10 बजे बीएसई पर इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 48.70 रु या 3.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 1242.50 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स (Brace Port Logistics Listing)

ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स का शेयर सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। शेयर की शुरुआत NSE पर 152 रुपये पर हुई, जबकि इसका आईपीओ इश्यू में शेयर प्राइस 80 रुपये था। बता दें कि लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में अपर सर्किट भी लग गया। सवा 10 बजे एनएसई एसएमई पर इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 5 फीसदी चढ़कर 159.60 रु पर पहुंच गया है।

फोरकास स्टूडियो (Brace Port Logistics Listing)

सोमवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर Forcas Studio का शेयर भी 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर की शुरुआत 80 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 152 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के बाद शेयर फ्लैट कारोबार कर रहा है। करीब सवा 10 बजे ये 152 रु पर ही है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited