'मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोच्च, बाकी चीजें बाद में', FPO वापस लेने के फैसले के बाद अडानी की पहली प्रतिक्रिया
Gautam Adani news : गौतम अडानी ने कहा कि उनके लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है और बाकी चीजें इसके बाद आती हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि अपने 40 वर्षों के कारोबारी जीवन में उन्हें अपने सभी हितधारकों खासकर निवेशकों से उन्हें अगाध समर्थन मिला है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में आई है भारी गिरावट।
लोगों के भरोसे ने दी मुझे सफलता-अडानीउन्होंने कहा, 'पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। लेकिन बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। यह स्वीकार करना मेरे लिए जरूरी है कि जीवन में मैंने जो भी थोड़ा बहुत हासिल किया है वह लोगों के भरोसे के चलते ही है। मेरी सभी सफलता इन लोगों की ऋणी है।'
संबंधित खबरें
'आगे पूंजी मार्केट की रणनीति की समीक्षा करेंगे'उन्होंने कहा, 'मेरे लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है। इसके बाद ही सभी चीजें आती हैं। इसलिए संभावित नुकसान से निवेशकों को बचाने के लिए हमने एफपीओ वापस लेने का फैसला किया है।' समूह के एफपीओ वापस लेने के फैसले के बारे में अडानी ने कहा कि इससे कंपनी के मौजूदा कामकाज एवं भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह परियोजनाओं को समय पर पूरा करते रहेंगे। अडानी ने कहा, 'हमारी कंपनी के आधार मजबूत है। हमारे बैलेंश शीट में कोई खोट नहीं है और हमारी संपत्तियां ठोस हैं। बाजार के एक बार स्थिर हो जाने पर हम अपनी पूंजी मार्केट की रणनीति की समीक्षा करेंगे।'
20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया थागत 27 जनवरी को गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि 1 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई,जिसमें शेलर सेल को वापस लेने का फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी। कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑप-ऑफर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से क्यों? जानें क्या बोले 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
IEC 2024: चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पटरी पर आ जाएगी भारत की आर्थिक वृद्धि, बोले पीयूष गोयल
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited