'मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोच्च, बाकी चीजें बाद में', FPO वापस लेने के फैसले के बाद अडानी की पहली प्रतिक्रिया
Gautam Adani news : गौतम अडानी ने कहा कि उनके लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है और बाकी चीजें इसके बाद आती हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि अपने 40 वर्षों के कारोबारी जीवन में उन्हें अपने सभी हितधारकों खासकर निवेशकों से उन्हें अगाध समर्थन मिला है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में आई है भारी गिरावट।
लोगों के भरोसे ने दी मुझे सफलता-अडानीउन्होंने कहा, 'पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। लेकिन बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। यह स्वीकार करना मेरे लिए जरूरी है कि जीवन में मैंने जो भी थोड़ा बहुत हासिल किया है वह लोगों के भरोसे के चलते ही है। मेरी सभी सफलता इन लोगों की ऋणी है।'
संबंधित खबरें
'आगे पूंजी मार्केट की रणनीति की समीक्षा करेंगे'उन्होंने कहा, 'मेरे लिए निवेशकों का हित सबसे बड़ा है। इसके बाद ही सभी चीजें आती हैं। इसलिए संभावित नुकसान से निवेशकों को बचाने के लिए हमने एफपीओ वापस लेने का फैसला किया है।' समूह के एफपीओ वापस लेने के फैसले के बारे में अडानी ने कहा कि इससे कंपनी के मौजूदा कामकाज एवं भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह परियोजनाओं को समय पर पूरा करते रहेंगे। अडानी ने कहा, 'हमारी कंपनी के आधार मजबूत है। हमारे बैलेंश शीट में कोई खोट नहीं है और हमारी संपत्तियां ठोस हैं। बाजार के एक बार स्थिर हो जाने पर हम अपनी पूंजी मार्केट की रणनीति की समीक्षा करेंगे।'
20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया थागत 27 जनवरी को गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस जानकारी में बताया गया है कि 1 फरवरी को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई,जिसमें शेलर सेल को वापस लेने का फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वो निवेशकों के पैसे को वापस कर देगी। कंपनी का यह अब तक का सबसे बड़ा फॉलो-ऑप-ऑफर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Budget 2025 Expectation For Indian Railways: हाई-स्पीड रेल, सेफ्टी और नई ट्रेनें, बजट 2025 में रेलवे के लिए क्या-क्या?
डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा अंबानियों को बुलावा, शपथ ग्रहण में पहुंचेंगे मुकेश और नीता अंबानी
सिक्योरिटी फ्रॉड में फंसे HindenBurg के संस्थापक, गलत जानकारी देने का लगा है आरोप
SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
Dollar vs Rupee Today Price: डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा रुपया ! मगर नहीं जा पाएगा 85-86 के लेवल से ज्यादा नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited