होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Interest On Fixed Deposit: क्या आप FD करने जा रहे हैं? जानिए कौन से बैंक दे रहे हैं 7% से ज्यादा ब्याज

Interest On Fixed Deposit: भविष्य को आर्थिक तौर पर सुरक्षित करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है। यहां जानिए कौन बैंंक ज्यादा से ज्यादा ब्याज दे रहा है।

Fixed Deposit, Interest on FD, Investing in Fixed DepositsFixed Deposit, Interest on FD, Investing in Fixed DepositsFixed Deposit, Interest on FD, Investing in Fixed Deposits

एफडी पर कौन बैंक कितना दे रहा है ब्याज

Interest On Fixed Deposit: फाइनेंसियल प्लानिंग में डाइवर्सिफाई करना एक महत्वपूर्ण रणनीति है। यह निवेशक को पैसे जुटाने में मदद करता हैं। डायवर्सिफिकेशन का उद्देश्य यह है कि वह आपको एक संपूर्ण और संतुलित पोर्टफोलियो बनाने में मदद करे। ऐसे में एक ऐसा निवेश का विकल्प होना चाहिए जो कम जोखिम वाला हो और साथ में सुनिश्चित बेनिफिट भी दे। खासकर उन समयों में जब बाजार अस्थिर हो। फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक ऐसा ही निवेश का साधन है।

संबंधित खबरें

Interest On FD: कई तरह के निवेश विकल्प होने चाहिए

संबंधित खबरें

संतुलित पोर्टफोलियो में कई तरह के निवेश विकल्प होने चाहिए। ऐसा पोर्टफोलियो में जोखिम वाले और निश्चित रिटर्न देने वाले दोनों निवेश विकल्प होते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट कम जोखिम और सुनिश्चित रिटर्न देने वाला सही निवेश विकल्प है। इसमें निवेश करने से संभावित नुकसान को कम किया जा सकता है। जो शेयर बाजार और म्युच्यूअल फंड्स जैसे ज्यादा जोखिम वाले विकल्पों के साथ होता है। फिक्स्ड डिपॉजिट्स की स्थिरता उन्हें एक लोकप्रिय विकल्प बनाते हैं। जोखिम से बचने वाले निवेशकों, रिटायर्ड लोगों या वह लोग जो अपनी पूंजी को संरक्षित रखना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed