IndiGo Share Fall 4% Today: ब्लॉक की डील की खबर से बिखरा इंडिगो का शेयर, 4 फीसदी से अधिक टूटा

IndiGo Stock Price Today: भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच इंटरग्लोब एविएशन के शेयर मंगलवार को 4.42 फीसदी गिरकर 4361 रुपये पर आ गए, जिससे टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.70 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया। इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च 2024 तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

IndiGo shares tank

IndiGo flight (File image)

IndiGo Stock Price: इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) के शेयरों में मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के प्रमोटर इकाई इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद शेयर टूटे हैं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल भाटिया के नेतृत्व वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज 4,266 रुपये प्रति शेयर के बेस प्राइस पर 394 मिलियन डॉलर वैल्यू के 77 लाख इक्विटी शेयर बेचने पर विचार कर रही थी। यह पहली बार है जब भाटिया परिवार के आईपीओ के बाद इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी बेचने की खबर है।

शेयरों का एक्सचेंज

मंगलवार को सुबह 9.24 बजे तक बीएसई पर इंडिगो के 79.98 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ, जिनकी कीमत 3,493.41 करोड़ रुपये थी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उसी समय 733.94 करोड़ रुपये से अधिक वैल्यू के 16.57 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का एक्सचेंज हुआ। भारी मात्रा में शेयरों के एक्सचेंज से पता चलता है कि ब्लॉक डील को अंजाम दिया गया है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन

भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच इंटरग्लोब एविएशन के शेयर मंगलवार को 4.42 फीसदी गिरकर 4361 रुपये पर आ गए, जिससे टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.70 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के पास इंटरग्लोब एविएशन में 37.75 फीसदी हिस्सेदारी थी। देश भर में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग के कारण पिछले छह महीनों में शेयर में लगभग 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

इंटरग्लोब एविएशन ने मार्च 2024 तिमाही में 919.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। जबकि ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 17,825.3 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एबिटा 48.7 फीसदी बढ़कर 4.412.3 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें मार्जिन 24.8 फीसदी रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited