Budget 2024, Nirmala Sitharaman Conference Live: इनकम टैक्स पर राहत नहीं, मगर पुराने मामले होंगे वापस, किसानों को नई योजना का तोहफा - अंतरिम बजट की हर अपडेट लाइव
Budget 2024, Nirmala Sitharaman Speech in Hindi and Highlights Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि गरीबों के लिए 2 करोड़ घर और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई जाएंगी। वहीं रूफटॉप सोलराइजेशन से 1 करोड़ परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
Check Budget 2024 kya hua sasta kya hua Mahanga Live Full List | Watch Budget 2024 Expectations 2024 Live | Budget 2024 PDF in Hindi Direct Link | New Income Tax Slab 2024 2025 for Salaried Employees PDF
Interim Budget 2024 Highlights: 'हम श्वेत पत्र लाएंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। पिछले 10 साल के कामकाज पर हम श्वेत पत्र लाएंगे। हम एक विकसित भारत के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।Interim Budget 2024 Highlights: गृह मंत्रालय को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक आवंटित
अंतरिम बजट में गृह मंत्रालय को 2,02,868.70 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और इसका अधिकांश हिस्सा सीआरपीएफ, बीएसएफ तथा सीआईएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों को जाएगा।Interim Budget 2024 Highlights: वित्त मंत्री ने बताया GDP का मतलब
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह अंतरिम बजट है। साथ ही उन्होंने GDP का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि G का मतलब गवर्नेंस, D का मतलब डेवलपमेंट और P का मतलब परफॉर्मेंस है।Interim Budget 2024 Highlights: कोयले से गैस बनाने की कैपेसिटी बढ़ेगी
वित्त मंत्री ने कोयले से गैस बनाने की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान किया है। इस कैपैसिटी को 2030 तक 100 मीट्रिक टन तक बढ़ाया जाएगा। इससे नेचुरल गैस, मेथेनॉल और अमोनिया के इम्पोर्ट का खर्च घटेगा।Interim Budget 2024 Highlights: बनेंगें 4 नये कॉरिडोर, बजट में हुए ऐलान
बजट में फ्रेट कॉरिडोर (माल ढोने के लिए रेलवे कॉरिडोर) के डेवलपमेंट का ऐलान किया गया है। इसके अलावा 3 और रेलवे कॉरिडोर भी तैयार किए जाएंगे। इनमें सीमेंट और कोयला ढोने के लिए एनर्जी और सीमेंट कॉरिडोर, देश के प्रमुख बंदरगाहों को जोड़ने वाला पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और जिन रेलमार्गों पर ट्रेनों की संख्या अधिक है उन पर बनने वाला हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर शामिल है।PM Modi Live: 11,11,111 करोड़ रु के कैपेक्स का ऐलान
PM Modi Live: पीएम मोदी ने वित्त मंत्री सीतारमण और उनकी टीम की सराहना की
पीएम मोदी ने वित्त मंत्री सीतारमण और उनकी टीम की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट 2047 में विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी देता है। मैं निर्मला जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं। यह बजट युवा भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है।PM Modi Live: ''युवा भारत की युवा आकांक्षाओं की झलक''
पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को दर्शाता है। बजट में दो अहम फैसले किये गये, जिसमें रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के फंड का ऐलान शामिल है।PM Modi Live: ''गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए कमाई के अवसरों पर केंद्रित होगा बजट''
अंतरिम बजट के बाद देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए इनकम जनरेट करने के अवसरों पर केंद्रित होगा।PM Modi Live: अंतरिम बजट के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया
अंतरिम बजट के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बजट समाज के हर वर्ग को फायदा पहुंचाएगा और एक विकसित भारत की नींव रखेगा।Nirmala Sitharaman Speech Live: किसान सम्मान निधि में नहीं हुई बढ़ोतरी
अंतरिम बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। अनुमान था कि पीएम किसान योजना की राशि को मौजूदा सालाना 6000 रु से बढ़ाकर 9 हजार या इससे भी अधिक किया जा सकता है। मगर अभी ये राशि 6000 रु ही रहेगी।Nirmala Sitharaman Speech Live: इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर का किया जिक्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर एक बड़ी उपलब्धि है। ये कॉरिडोर कारोबार को बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बना है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को G20 की अध्यक्षता मुश्किल समय में मिली। दुनिया के सामने लो ग्रोथ रेट और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने इन चुनौतियों के बावजूद अपना रास्ता बनाया। उन्होंने अगले 5 सालों में काफी विकास होने की बात कही और इसके लिए सबका विश्वास को अहम बताया।Nirmala Sitharaman Speech Live: ई चार्जिंग इंफ्रा का सरकार और विस्तार करेगी
Nirmala Sitharaman Speech Live: जुलाई में आएगा फुल बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि जुलाई के फुल बजट में हमारी सरकार विकसित भारत का पूरा नजरिया रखेगी। तब सरकार अपने अनुमानों में संशोधन करेगी।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 2.4 गुना हुई''
बता दें कि सरकार ने नई टैक्स रिजीम में टैक्स छूट सीमा 7 लाख रु तक बढ़ाया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 2.4 गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य टैक्स रिटर्न करने वालों की संख्या बढ़ाने पर है। उन्होंने ये भी कहा कि टैक्स फाइल करने वालों को जल्दी से उनका रिफंड वापस मिल रहा है।Nirmala Sitharaman Speech Live: किस मंत्रालय को कितनी राशि हुई आवंटित
Nirmala Sitharaman Speech Live: टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव
Nirmala Sitharaman Speech Live: किस योजना के लिए कितना आवंटन
Nirmala Sitharaman Speech Live: FDI हुआ दोगुना, पहुंचा 596 करोड़ डॉलर
Nirmala Sitharaman Speech Live: क्या हुए ट्रेनों से जुड़े बड़े ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषणा में नमो भारत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो और नमो भारत का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों के ऑपरेशनल में सुधार और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी।Nirmala Sitharaman Speech Live: 2023-24 के अनुमान को होंगे संशोधित
वित्त मंत्री ने कहा है कि 2023-24 के अनुमान को रिवाइज किया जाएगा। 2023-24 में कुल खर्च का संशोधित अनुमान 44.90 लाख करोड़ रुपये का है। 2023-24 में 30.03 लाख करोड़ रु की राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है। वित्तीय घाटा जीडीपी के 5.8 फीसदी रह सकता है।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं''
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। वित्त मंत्री ने कहा कि परंपरा के मुताबिक टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। आयात शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।Nirmala Sitharaman Speech Live: '' कुछ पुराने टैक्स मामले वापस लिए जाएंगे''
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि कुछ पुराने टैक्स मामले वापस लिए जाएंगे। इससे एक करोड़ लोगों को फायदा होगा। पुराने टैक्स देनदारी पर सरकार का बड़ा फैसला ये है कि अब वित्त वर्ष 2010 तक के 25000 रुपये की देनदारी और उसके बाद के वर्षों की 10000 रुपये की देनदारी माफ होंगी। इससे एक करोड़ लोगों को फायदा होगा। 40000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जाएगा। यानी 40000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत की बोगियों की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों की सहायता के लिए नई योजना शुरू होगी''
सरकार किराये के मकानों, झुग्गियों, चॉलों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले निवासियों की सहायता के लिए नई योजना शुरू करेगी। इसकी अलग से नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि यह हमारी सरकार थी जिसने मत्स्य पालन के लिए एक अलग विभाग स्थापित किया। हमने यह महसूस किया कि इससे रोजगार जनरेट करने में भी मदद मिलेगी।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान''
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ अब एक और नारा जोड़ा है। ये है जय अनुसंधान। अब नारा होगा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। इसका मकसद देश में अनुसंधान यानी रिसर्च को बढ़ावा देना है।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''लक्षद्वीप के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा''
निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्षद्वीप के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में विदेशी निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा।Budget 2024 Highlights in Hindi
Nirmala Sitharaman Speech Live: 1 करोड़ परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि 40 हजार सामान्य बोगिया बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि रूफटॉप सोलराइजेशन से 1 करोड़ परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। सरकार मौजूदा अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है। वहीं इससे जुड़े मामलों की देख-रेख के लिए समिति बनाई जाएगी।Nirmala Sitharaman Speech Live: 2024-25 के लिए 11.11 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में साल 2024-25 के लिए 11.11 लाख करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे। ये हैं - 1) ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, 2) पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर, 3) उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है।"Nirmala Sitharaman Speech Live: ''9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया''
Nirmala Sitharaman Speech Live: ''15 AIIMS और 7 IIMs खोले गए''
Nirmala Sitharaman Speech Live: ''डेयरी किसानों की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी''
Nirmala Sitharaman Speech Live: ''सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाया जाएगा''
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया जा रहा है। देश के सभी हिस्से आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने में सहायक है।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी स्कीम से जुड़ीं''
एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी स्कीम से जुड़ चुकी हैं। लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूफटॉप सोलराइजेशन के माध्यम से 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम होंगे।Nirmala Sitharaman Speech Live: महिलाओं के लिए बेनेफिट का ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि उद्यमिता, ईज ऑफ लिविंग और सम्मान के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण ने पिछले 10 वर्षों में गति पकड़ी है। महिला उद्यमियों को मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ लोन दिए गए हैं। एसटीईएम पाठ्यक्रमों में 43 फीसदी नामांकन लड़कियों और महिलाओं का है, जो दुनिया में सबसे अधिक संख्या में से एक है। ये सब वर्कफोर्स में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दिखा रहा है।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''आयुष्मान भारत का फायदा आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर को भी मिलेगा''
Nirmala Sitharaman Speech Live: ''PM MUDRA योजना के तहत 43 Cr लोन दिए गए'
Nirmala Sitharaman Speech Live: ''11.8 करोड़ किसानों को मिल रहा पीएम किसान के माध्यम से सीधे सपोर्ट''
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान के माध्यम से सीधे सपोर्ट दिया जा रहा। बीमा के माध्यम से 4 करोड़ किसानों को सहायता प्रदान की जाती है।Nirmala Sitharaman Speech Live: वित्त मंत्री ने फिर से शानदार जनादेश मिलने की जताई उम्मीद
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शानदार काम के आधार पर, हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार को लोग फिर से शानदार जनादेश देंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार ने 1,361 मंडियों को इंटीग्रेट किया है और 3 लाख करोड़ रुपये की ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 1.8 करोड़ किसानों को सेवाएं दी जा रही हैं। यह क्षेत्र समावेशी और उच्च विकास के लिए तैयार है।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''उद्यमिता के सहारे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश''
उच्च शिक्षा में महिलाओं के एडमिशन में इजाफा हुआ है। सरकार की कोशिश उद्यमिता के सहारे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है। 10 साल में महिलाओं के विकास पर सरकार का फोकस रहा है। महिलाओं की उद्यमिता 28 फीसदी बढ़ी है। पीएम आवास योजना के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं को मिले हैं। देश में लोगों को जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।Nirmala Sitharaman Speech Live: ''गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों सरकार की प्राथमिकता''
वित्त मंत्री ने कहा कि 'PM SVANIDHI' योजना के तहत 2.3 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिए गए। गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों/अन्नदाता की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited