Internet Blackout: क्या सच में 16 जनवरी 2025 को ठप होगा दुनिया का इंटरनेट? जानें सच्चाई

Internet Blackout 2025 Simpsons Prediction Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल दावा कि 'द सिम्पसन्स' ने वैश्विक इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी की थी, पूरी तरह झूठा है। जानें फैक्ट-चेक और वायरल वीडियो की सच्चाई।

Internet blackout 2025, Simpsons prediction fact check, Global digital shutdown hoax,

16 जनवरी 2025 को ठप नहीं होगा दुनिया का इंटरनेट।

Internet Blackout 2025 Simpsons Prediction Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि एनिमेटेड शो 'द सिम्पसन्स' ने 16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी की थी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल शार्क समुद्र के नीचे बिछे इंटरनेट केबल्स को काट देती है, जिससे पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवाएं ठप हो जाती हैं।

ट्रंप के शपथ ग्रहण से जोड़ा गया दावा

वीडियो में कहा गया है कि इस घटना का संबंध डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से है। हालांकि, यह दावा झूठा है क्योंकि ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना निर्धारित है।

क्या है सच्चाई?

विशेषज्ञों और फैक्ट-चेकिंग संस्थानों का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है। 'द सिम्पसन्स' ने कभी ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की थी। वायरल वीडियो में दिखाए गए दृश्य शो की किसी भी आधिकारिक कड़ी से मेल नहीं खाते।

क्यों हुआ वायरल?

सोशल मीडिया पर अक्सर फर्जी या सनसनीखेज सामग्री तेजी से फैलती है। 'द सिम्पसन्स' की विश्वसनीयता और डोनाल्ड ट्रंप जैसे राजनीतिक व्यक्तित्व को जोड़ने से यह वीडियो और अधिक वायरल हो गया।

'द सिम्पसन्स' और भविष्यवाणियों का सच

'द सिम्पसन्स' शो में कई बार ऐसी घटनाएं दिखाई गई हैं, जो बाद में वास्तविकता में बदल गईं, जैसे स्मार्ट वॉच या डोनाल्ड ट्रंप का 2016 में राष्ट्रपति बनना। लेकिन इस मामले में इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी का दावा पूरी तरह से झूठा है।

सोशल मीडिया पर अफवाहों से रहें सावधान

यह स्पष्ट है कि 16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी की अफवाह एक संपादित वीडियो पर आधारित है। इसका कोई वैज्ञानिक या वास्तविक आधार नहीं है। इसलिए ऐसी सामग्री पर यकीन करने या उसे शेयर करने से बचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited