Internet Blackout: क्या सच में 16 जनवरी 2025 को ठप होगा दुनिया का इंटरनेट? जानें सच्चाई

Internet Blackout 2025 Simpsons Prediction Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल दावा कि 'द सिम्पसन्स' ने वैश्विक इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी की थी, पूरी तरह झूठा है। जानें फैक्ट-चेक और वायरल वीडियो की सच्चाई।

16 जनवरी 2025 को ठप नहीं होगा दुनिया का इंटरनेट।

Internet Blackout 2025 Simpsons Prediction Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि एनिमेटेड शो 'द सिम्पसन्स' ने 16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी की थी। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल शार्क समुद्र के नीचे बिछे इंटरनेट केबल्स को काट देती है, जिससे पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवाएं ठप हो जाती हैं।

ट्रंप के शपथ ग्रहण से जोड़ा गया दावा

वीडियो में कहा गया है कि इस घटना का संबंध डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से है। हालांकि, यह दावा झूठा है क्योंकि ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना निर्धारित है।

क्या है सच्चाई?

विशेषज्ञों और फैक्ट-चेकिंग संस्थानों का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है। 'द सिम्पसन्स' ने कभी ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की थी। वायरल वीडियो में दिखाए गए दृश्य शो की किसी भी आधिकारिक कड़ी से मेल नहीं खाते।

End Of Feed