अब UPI से निकाल सकेंगे ATM से कैश, नहीं पड़ेगी डेबिट कार्ड की जरूरत, जानिए पूरा प्रोसेस

UPI Cash Withdrawal At BoB ATM: इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस के जरिए आप एक दिन में केवल 2 बार ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। एक ट्रांजेक्शन की लिमिट 5,000 रु रखी गई है। यानी आप एक बार में अधिकतम 5000 रु निकाल सकेंगे।

UPI Cash Withdrawal At BoB ATM

यूपीआई से एटीएम पर कैश निकालें

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की नई सर्विस
  • एटीएम पर यूपीआई से निकाल सकेंगे पैसा
  • एक दिन में अधिकतम 10000 रु निकालने की लिमिट

UPI Cash Withdrawal At BoB ATM: देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस शुरू की है। बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत आप इसके एटीएम पर UPI का उपयोग करके कैश निकाल सकेंगे। मई 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा था कि वे ग्राहकों को अपने एटीएम पर इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल का ऑप्शन भी प्रोवाइड करें। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नई सर्विस की कुछ सीमाएं भी हैं।

ये भी पढ़ें - New Business Ideas: TATA देती है ATM खोलने का मौका, घर बैठे होगी लाखों में कमाई

ये हैं नई सर्विस लिमिट

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस के जरिए आप एक दिन में केवल 2 बार ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे

एक ट्रांजेक्शन की लिमिट 5,000 रु रखी गई है। यानी आप एक बार में अधिकतम 5000 रु निकाल सकेंगे

दिन में अधिकतम दो ट्रांजेक्शन और एक बार में अधिकतम 5000 रु की लिमिट के साथ आप डेली ज्यादा से ज्यादा 10,000 रु ही निकाल पाएंगे

ये है कैश निकालने का प्रोसेस

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाएं
  • 'यूपीआई कैश विदड्रॉल' ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • जितना पैसा निकालना है वो राशि दर्ज करें, जिसके बाद एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखेगा
  • ICCW के लिए इनेबल्ड UPI ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन करें
  • एटीएम से कैश निकालने के लिए मोबाइल फोन पर यूपीआई पिन दर्ज करके ट्रांजेक्शन को अथॉराइज्ड करें
  • यदि एक से अधिक बैंक खाते एक ही यूपीआई आईडी से लिंक्ड हैं, तो आईसीसीडब्ल्यू आपको उनमें से कोई एक अकाउंट चुनने की सुविधा देता है

इन ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा

दूसरे पार्टिसिपेटिंग इश्यूइंग बैंकों के ग्राहक जो अपने मोबाइल फोन पर भीम यूपीआई (BHIM UPI), बॉब वर्ल्ड (BoB World) यूपीआई, या किसी अन्य आईसीसीडब्ल्यू-इनेबल्ड यूपीआई ऐप का उपयोग करते हैं, वो भी डेबिट कार्ड के बिना बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकाल सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited