अब UPI से निकाल सकेंगे ATM से कैश, नहीं पड़ेगी डेबिट कार्ड की जरूरत, जानिए पूरा प्रोसेस

UPI Cash Withdrawal At BoB ATM: इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस के जरिए आप एक दिन में केवल 2 बार ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। एक ट्रांजेक्शन की लिमिट 5,000 रु रखी गई है। यानी आप एक बार में अधिकतम 5000 रु निकाल सकेंगे।

यूपीआई से एटीएम पर कैश निकालें

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की नई सर्विस
  • एटीएम पर यूपीआई से निकाल सकेंगे पैसा
  • एक दिन में अधिकतम 10000 रु निकालने की लिमिट

UPI Cash Withdrawal At BoB ATM: देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने एक नई एटीएम (ATM) सर्विस शुरू की है। बैंक ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (ICCW) सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत आप इसके एटीएम पर UPI का उपयोग करके कैश निकाल सकेंगे। मई 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा था कि वे ग्राहकों को अपने एटीएम पर इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विदड्रॉल का ऑप्शन भी प्रोवाइड करें। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा की इस नई सर्विस की कुछ सीमाएं भी हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ये हैं नई सर्विस लिमिट

इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस के जरिए आप एक दिन में केवल 2 बार ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed