SBI के चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू, कौन लेगा दिनेश खारा की जगह?

SBI New Chairman:भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नए चेयरमैन के चयन की प्रक्रिया चल रही है। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन दिनेश खारा की जगह लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगा।

SBI New Chairman

एसबीआई को जल्द मिलेगा नया चेयरमैन

तस्वीर साभार : भाषा

SBI New Chairman: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के निदेशकों का चयन करने वाला एफएसआईबी मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन दिनेश खारा की जगह लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगा। खारा 28 अगस्त को 63 वर्ष की आयु पूरी होने पर चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

स्थापित परंपरा के मुताबिक, एसबीआई के सेवारत प्रबंध निदेशकों (एमडी) के समूह में से ही चेयरमैन की नियुक्ति की जाती है। इन प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लेने के बाद एफएसआईबी चयनित नाम की सिफारिश करेगा और अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

एफएसआईबी की कमान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा के पास है। सरकार द्वारा नियुक्त चयन पैनल में वित्तीय सेवा सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और आरबीआई के एक डिप्टी गवर्नर शामिल हैं। ब्यूरो में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिमेष चौहान, आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक दीपक सिंघल और आईएनजी वैश्य बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र भंडारी भी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited