Inventrus Knowledge Solutions IPO GMP: 12 दिसंबर को बंद होगा, GMP दे रहा 405 रु का फायदा कराने के संकेत, जानें कितना है प्राइस बैंड
Inventrus Knowledge Solutions IPO GMP: IKS आईपीओ के लिए वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹405 प्रति शेयर है, जो कि अनुमानित रूप से ₹1,329 के ऊपरी मूल्य बैंड पर 30% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा है। यह आईपीओ खासतौर पर अपनी प्रमुख निवेशक रेखा झुंजुनवाला के समर्थन के कारण काफी चर्चा में है।
इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड।
Inventrus Knowledge Solutions IPO GMP: इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS) का आईपीओ 12 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 16 दिसंबर 2024 को बंद होगा। कंपनी ₹2,497.92 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है, जिसमें एक नया इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत 1.87 करोड़ इक्विटी शेयरों का प्रस्ताव शामिल है। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹1 है।
आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
IKS आईपीओ के लिए वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹405 प्रति शेयर है, जो कि अनुमानित रूप से ₹1,329 के ऊपरी मूल्य बैंड पर 30% का लिस्टिंग गेन दिखा रहा है। यह आईपीओ खासतौर पर अपनी प्रमुख निवेशक रेखा झुंजुनवाला के समर्थन के कारण काफी चर्चा में है।
इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
- रीटेल निवेशकों (RIIs) ने 4.24 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया।
- नॉन-इंस्टिटूशनल इन्वेस्टर्स ने 3.13 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया।
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
क्या संकेत देती है GMP और सब्सक्रिप्शन स्थिति?
नवीनतम ग्रे मार्केट प्रीमियम और सब्सक्रिप्शन ट्रेंड्स निवेशकों के बीच सकारात्मक भावनाओं को दर्शाते हैं, और बाजार के प्रतिभागी इस आईपीओ के लिस्टिंग प्रीमियम की उम्मीद कर रहे हैं। ऊपरी मूल्य बैंड और वर्तमान GMP को देखते हुए, शेयर के ₹1,734 के आसपास लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही है, जो 30.47% का प्रीमियम है।
आईपीओ के डिटेल्स
इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ ₹1,265 से ₹1,329 के प्राइस बैंड में जारी किया गया है। इसमें 75% का आवंटन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15% उच्च नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNIs) के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। आईपीओ के शेयर 19 दिसंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होने की उम्मीद है। आवंटन 17 दिसंबर 2024 को तय किया जाएगा।
इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड (IKS)
2006 में स्थापित, IKS हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के सेक्टर में काम करता है, जो स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से समाधान प्रदान करता है। कंपनी चिकित्सा दस्तावेज प्रबंधन, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग और क्लिनिकल सपोर्ट जैसी सेवाएँ प्रदान करती है। इन सेवाओं का उद्देश्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य संगठनों पर प्रशासनिक बोझ को कम करना है, ताकि वे अधिक समय मरीजों की देखभाल में लगा सकें।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited