बिना लोन के खरीद लेंगे 10 लाख की कार, रोज बचाने होंगे केवल 408 रुपये

How to make 10 lakhs rupees fund from SIP: आज के दौर में अगर रिटर्न के पैटर्न को देखा जाय तो बैंक, एनबीएफसी, पोस्ट ऑफिस की तुलना में SIP कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आप आसानी से 12 फीसदी रिटर्न के आधार पर अपने फंड की प्लानिंग कर सकते हैं।

कार खरीदने के लिए तय करिए टारगेट

How to make 10 lakhs rupees fund from SIP:आज के दौर में कार अब लोगों की जरूरत बन गई है। और भारतीय कार बाजार छोटी कारों की जगह एसयूवी की ओर शिफ्ट कर रहा है। SUV कार खरीदने के लिए कम से कम 10 लाख रुपये की जरूरत है। ऐसे में लोन खरीदना सबसे आम जरिया है। लेकिन अगर आप बिना लोन लिए 10 लाख रुपये का फंड बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए स्मार्ट निवेश रणनीति को अपनाना होगा। और एक टारगेट तय करना होगा। जिसके बाद आप 10 लाख रुपये का फंड का बना सकेंगे।
क्या है तरीका
आज के दौर में अगर रिटर्न के पैटर्न को देखा जाय तो बैंक, एनबीएफसी, पोस्ट ऑफिस की तुलना में SIP कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आप आसानी से 12 फीसदी रिटर्न के आधार पर अपने फंड की प्लानिंग कर सकते हैं। हालांकि यह भी समझना होगा कि SIP रिटर्न बाजार की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। ऐसे में उसमें उतार-चढ़ाव भी हो सकता है। लेकिन मार्केट आउटलुक को देखते हुए 12 फीसदी के रिटर्न पर प्लानिंग की जा सकती है।
कितना बचाना होगा पैसा
End Of Feed