अगले 'बुल रन' से पहले इन 10 क्रिप्टो में लगाया पैसा, तो अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकेगा ! चेक करें लिस्ट
इस समय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मंदी का दौर चल रहा है। यदि आप बुल रन से पहले बढ़िया क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर दें तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
सबसे बेस्ट 10 क्रिप्टोकरेंसी
मुख्य बातें
- ApeMax में अच्छा मौका
- बिटकॉइन में भी फायदे की उम्मीद
- शीबा इनु में कमाई की संभावना
Top 10 Cryptocurrency : क्रिप्टो बाजार (Crypto Market) सीजन के लिहाज से बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली जगह है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में अचानक बहुत तेजी आ सकती है और फिर अचानक ही मंदी का दौर आ सकता है, जिसे बियर मार्केट (Bear Market) कहा जाता है। चालाक खरीदार जो बुल रन से पहले सही कॉइन खरीद लेते हैं, वे अक्सर जबरदस्त ग्रोथ से लाभ उठाते हैं। इस समय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में मंदी का दौर चल रहा है। यदि आप बुल रन से पहले बढ़िया क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर दें तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
क्या होता है बुल रन
क्रिप्टो बुल रन क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जोरदार तेजी के मूवमेंट को कहा जाता है। इसमें क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में प्रॉफिट की काफी उम्मीद रहती है। बुल रन के दौरान, कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिलती है। इसमें हाई ट्रेडिंग वॉल्यूम और बढ़े हुए निवेशकों की संख्या का भी साथ मिलता है।
ये हैं वो क्रिप्टोकरेंसी
- एपमैक्स (ApeMax)
- बिटकॉइन (Bitcoin)
- इथेरियम (Ethereum)
- डॉजकॉइन (DogeCoin)
- शीबा इनु (Shiba Inu)
- सोलाना (Solana)
- चेनलिंक (Chainlink)
- पोल्काडॉट (Polkadot)
- बिग आइज (Big Eyes)
- कार्डानो (Cardano)
कमाई की उम्मीद
एनलिटिक इनसाइट के अनुसार ऊपर बताई गई 10 क्रिप्टोकरेंसी में कमाई का मौका है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लास्ट बुल रन 2020 के अंत और 2021 की शुरुआत में देखने को मिला था। तब क्रिप्टो मार्केट में तेजी मुख्य रूप से 3 कारणों से आई थी।
इनमें बिटकॉइन की कीमतों में बढ़ोतरी, इंस्टिट्यूशन का क्रिप्टो को स्वीकार करना और क्रिप्टोकरेंसी की मुख्यधारा में मान्यता शामिल हैं। साथ ही एनएफटी और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए इथेरियम जैसी करेंसीज की यूटिलिटी से भी क्रिप्टो को फायदा मिला था।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited