Invest UP 2.0 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने किया गजब का योगदान, प्रदेश को मिले 2.81 लाख करोड़
सीएम योगी के मार्गदर्शन में इन्वेस्ट यूपी 2.0 के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए बनाए गए निवेश फ्रेंडली माहौल में कई नई मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित हुई हैं, जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित इन्वेस्ट यूपी योजना के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।

Invest UP 2.0 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने किया गजब का योगदान
Invest UP 2.0: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के मिशन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उल्लेखनीय योगदान है। इन्वेस्ट यूपी 2.0 की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 2.81 लाख करोड़ रुपए का योगदान किया है, जो वर्ष 2024-25 के लक्षित योगदान का लगभग 77 प्रतिशत है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में इन्वेस्ट यूपी 2.0 के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए बनाए गए निवेश फ्रेंडली माहौल में कई नई मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित हुई हैं, जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हब बनने की दिशा में आगामी वर्ष 2025-26 में 3 लाख करोड़ रुपए निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है।
लक्ष्य से कम रहा इन्वेस्टमेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित इन्वेस्ट यूपी योजना के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। इसका परिणाम वर्तमान में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में स्थापित हो रही नई इकाइयों और बढ़ते उत्पादन के रूप में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने प्रदेश में 2.81 लाख करोड़ रुपए का सकल मूल्य वर्धन (जीएसवीए) का योगदान दिया है। जबकि, वर्ष 2024-25 के लिए 3.61 लाख करोड़ रुपए के मूल्य वर्धन का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही सत्र में केवल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इसके साथ ही यूपी ने भारत सरकार द्वारा जारी आईपीपी सूचकांक में 4.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर है फोकस
सीएम योगी का इन्वेस्ट यूपी 2.0 के तहत विशेष फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ से प्रदेश की जीएसडीपी में वृद्धि और प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। इसी दिशा में इन्वेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक में बताया गया कि आगामी वर्ष 2025-26 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से 1.25 लाख करोड़ के सकल मूल्य वर्धन के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है। इस दिशा में प्रदेश में नई इकाइयों की स्थापना और एफडीआई आकर्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के लिए लैंड बैंक और रॉ-मटेरियल बैंक बनाने के साथ अलीगढ़, उन्नाव, प्रयागराज और झूंसी को विशेष निवेश क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

एक लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, 24 घंटे में इतने हजार बढ़ गए दाम गोल्ड

Wipro का चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन, 26% बढ़ी कमाई, डिविडेंड का किया ऐलान

Gold-Silver Price Today 16 April 2025: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा सोना, 94500 के पार, चांदी में भी उछाल, जानें अपने शहर का दाम

Stock Market Closing: लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, 77000 के ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, आईटी-पीएसयू बैंक-फाइनेंशियल सर्विसेज में हुई खरीदारी

ATM in Train: भारत में पहली बार ट्रेन में लगा ATM, सफर के दौरान यात्री निकाल सकेंगे कैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited