Invest UP 2.0 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने किया गजब का योगदान, प्रदेश को मिले 2.81 लाख करोड़
सीएम योगी के मार्गदर्शन में इन्वेस्ट यूपी 2.0 के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए बनाए गए निवेश फ्रेंडली माहौल में कई नई मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित हुई हैं, जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित इन्वेस्ट यूपी योजना के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।



Invest UP 2.0 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने किया गजब का योगदान
Invest UP 2.0: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के मिशन में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उल्लेखनीय योगदान है। इन्वेस्ट यूपी 2.0 की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 2.81 लाख करोड़ रुपए का योगदान किया है, जो वर्ष 2024-25 के लक्षित योगदान का लगभग 77 प्रतिशत है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में इन्वेस्ट यूपी 2.0 के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए बनाए गए निवेश फ्रेंडली माहौल में कई नई मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित हुई हैं, जो न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का हब बनने की दिशा में आगामी वर्ष 2025-26 में 3 लाख करोड़ रुपए निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है।
लक्ष्य से कम रहा इन्वेस्टमेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित इन्वेस्ट यूपी योजना के तहत प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। इसका परिणाम वर्तमान में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में स्थापित हो रही नई इकाइयों और बढ़ते उत्पादन के रूप में देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2024-25 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने प्रदेश में 2.81 लाख करोड़ रुपए का सकल मूल्य वर्धन (जीएसवीए) का योगदान दिया है। जबकि, वर्ष 2024-25 के लिए 3.61 लाख करोड़ रुपए के मूल्य वर्धन का लक्ष्य रखा गया था। साथ ही सत्र में केवल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इसके साथ ही यूपी ने भारत सरकार द्वारा जारी आईपीपी सूचकांक में 4.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर है फोकस
सीएम योगी का इन्वेस्ट यूपी 2.0 के तहत विशेष फोकस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ से प्रदेश की जीएसडीपी में वृद्धि और प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। इसी दिशा में इन्वेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक में बताया गया कि आगामी वर्ष 2025-26 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से 1.25 लाख करोड़ के सकल मूल्य वर्धन के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत व्यक्त की गई है। इस दिशा में प्रदेश में नई इकाइयों की स्थापना और एफडीआई आकर्षित करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के लिए लैंड बैंक और रॉ-मटेरियल बैंक बनाने के साथ अलीगढ़, उन्नाव, प्रयागराज और झूंसी को विशेष निवेश क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
निफ्टी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त; इंफोसिस-ITC- पावरग्रिड शेयर में तेजी
अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस महाराष्ट्र में बनाएगी ग्रीनफील्ड फैक्ट्री, 2029 तक 50000 करोड़ रु के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट
फिच रेटिंग्स ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाया, अब 6.4% तक
South Indian Bank Share Price: रिजल्ट के बाद मिली BUY रेटिंग, जानें कहां तक जा सकता है भाव; ब्रोकरेज बुलिश
Gold-Silver Price Today 23 May 2025 : आज कितना बढ़ा सोना-चांदी का दाम, जानें अपने शहर के रेट
दुनिया देख रही PAK का 'घिनौना' चेहरा, सर्वदलीय शिष्टमंडल से आतंकवाद पर सेट होगा भारत का नरेटिव
आरती रवि संग तलाक के बीच जयम रवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को मिल रही धमकियां, स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा-'मुझे सांस लेने की अनुमति...'
निफ्टी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त; इंफोसिस-ITC- पावरग्रिड शेयर में तेजी
गाजियाबाद में रिश्ते शर्मशार! चचेरे भाई ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, चुप रहने के लिए दी धमकी
अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस महाराष्ट्र में बनाएगी ग्रीनफील्ड फैक्ट्री, 2029 तक 50000 करोड़ रु के डिफेंस एक्सपोर्ट का टारगेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited