GST चोरी में 1.25 लाख कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू, ऐसे ले रहीं थी छूट
GST: देशभर में जिन कंपनियों ने GST चोरी के लिए फर्जी टैक्स छूट (Input Credit Tax) दावे किए हैं, उन पर जांच शुरू कर दी गई है। जो दिसंबर तक रहेगी ये 1.25 लाख कंपनियां देशभर की हैं।

केंद्र और राज्यों के GST अधिकारी इनके खिलाफ जांच को अंजाम दे रहे हैं।
GST: देशभर में जिन कंपनियों ने GST चोरी के लिए फर्जी टैक्स छूट (Input Credit Tax) दावे किए हैं, उन पर जांच शुरू कर दी गई है। जो दिसंबर तक रहेगी ये 1.25 लाख कंपनियां देशभर की हैं। इनमें से अधिकतर फर्जी हो सकती हैं। इसके अलावा इनमें कई सरकारी एजेंसियां और प्रतिष्ठित कंपनियां भी शामिल हैं। केंद्र और राज्यों के GST अधिकारी इनके खिलाफ जांच को अंजाम दे रहे हैं। इसमें दिल्ली की एक फर्जी कंपनी ने मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की पांच कंपनियों को सप्लाई की है।
खत्म हो चुका है पहला चरण
जैसा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (CBIC) ने दो महीने का विशेष जांच अभियान शुरू किया था। इसे 14 मई से 14 जुलाई के बीच अंजाम दिया गया है। इसके तहत 77,200 संस्थानों और कंपनियों की जांच की गई है। इनमें से 20,800 फर्जी पाई गई हैं। बोर्ड के अनुसार, पहले जोखिम के तौर पर संस्थानों की पहचान की गई थी। इसके बाद दायरा बढ़ाते हुए 1.25 लाख कंपनियों की जांच की गई। इनके खिलाफ जांच का यह दूसरा चरण है।
कैसे करते हैं फर्जीवाड़ा
इनपुट टैक्स क्रेडिट के तहत GST करदाता को उत्पाद में इस्तेमाल किए गए इनपुट्स (कच्चे माल) पर चुकाए गए टैक्स पर छूट की इजाजत होती है। कई कंपनियां फर्जी बिल या चालान के जरिए फर्जी कर छूट दावा करती हैं। इसके लिए वे माल एवं सेवा की आपूर्ति असल में नहीं करती हैं लेकिन फर्जी बिल लगाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करती हैं। इससे सरकार के राजस्व का नुकसान होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

पांच साल में दिया 700 फीसदी का रिटर्न! विदेशी मुद्रा बॉन्ड के अलॉटमेंट के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक पर नजर

Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत

Smartphone Export: स्मार्टफोन बना भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट, पेट्रोलियम उत्पाद और हीरे रह गए पीछे, ये हैं टॉप खरीदार

HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited