GST चोरी में 1.25 लाख कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू, ऐसे ले रहीं थी छूट

GST: देशभर में जिन कंपनियों ने GST चोरी के लिए फर्जी टैक्स छूट (Input Credit Tax) दावे किए हैं, उन पर जांच शुरू कर दी गई है। जो दिसंबर तक रहेगी ये 1.25 लाख कंपनियां देशभर की हैं।

केंद्र और राज्यों के GST अधिकारी इनके खिलाफ जांच को अंजाम दे रहे हैं।

GST: देशभर में जिन कंपनियों ने GST चोरी के लिए फर्जी टैक्स छूट (Input Credit Tax) दावे किए हैं, उन पर जांच शुरू कर दी गई है। जो दिसंबर तक रहेगी ये 1.25 लाख कंपनियां देशभर की हैं। इनमें से अधिकतर फर्जी हो सकती हैं। इसके अलावा इनमें कई सरकारी एजेंसियां और प्रतिष्ठित कंपनियां भी शामिल हैं। केंद्र और राज्यों के GST अधिकारी इनके खिलाफ जांच को अंजाम दे रहे हैं। इसमें दिल्ली की एक फर्जी कंपनी ने मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की पांच कंपनियों को सप्लाई की है।

संबंधित खबरें

खत्म हो चुका है पहला चरण

संबंधित खबरें

जैसा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (CBIC) ने दो महीने का विशेष जांच अभियान शुरू किया था। इसे 14 मई से 14 जुलाई के बीच अंजाम दिया गया है। इसके तहत 77,200 संस्थानों और कंपनियों की जांच की गई है। इनमें से 20,800 फर्जी पाई गई हैं। बोर्ड के अनुसार, पहले जोखिम के तौर पर संस्थानों की पहचान की गई थी। इसके बाद दायरा बढ़ाते हुए 1.25 लाख कंपनियों की जांच की गई। इनके खिलाफ जांच का यह दूसरा चरण है।

संबंधित खबरें
End Of Feed