Mutual fund के जरिए भी होता है Gold में निवेश, टॉप स्कीमों ने कराया FD से 3 गुना फायदा

आप सोने में म्यूचुअल फंड के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड म्यूचुअल फंड असल में गोल्ड ईटीएफ ही होते हैं। यहां आपको 1 साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों की जानकारी मिलेगी।

Best Gold ETF in Last Year

सोने में म्यूचुअल फंड के जरिए भी निवेश होता है

मुख्य बातें
  • गोल्ड ईटीएफ होते हैं निवेश का अच्छा ऑप्शन
  • गोल्ड म्यूचुअल फंड ही होते हैं गोल्ड ईटीएफ
  • प्योरिटी की नहीं रहती टेंशन
Top Gold Mutual Fund : भारत में सोने (Gold) की अहमियत बहुत ज्यादा है। ज्वेलरी के साथ-साथ लोग सोने में निवेश करना भी बहुत पंसद करते हैं। जहां तक सोने (Gold) में निवेश की बात है तो इसके कई ऑप्शन मौजूद हैं। इनमें एक है म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)।
आपको शायद न मालूम हो मगर म्यूचुअल फंड के जरिए भी सोने में निवेश किया ज सकता है। यहां हम आपको टॉप गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund) स्कीमों की जानकारी देंगे, जिन्होंने एफडी से तीन गुना रिटर्न दिया है।
इन स्कीमों ने दिया 1 साल में 19 फीसदी से अधिक रिटर्न :
  • आईडीबीआई गोल्ड ईटीएफ : 20.07 फीसदी
  • एचडीएफसी गोल्ड ईटीएफ : 19.86 फीसदी
  • इंवेसको इंडिया गोल्ड फंड : 19.72 फीसदी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल गोल्ड ईटीएफ : 19.57 फीसदी
  • एक्सिस गोल्ड फंड : 19.55 फीसदी
  • कोटक गोल्ड ईटीएफ : 19.5 फीसदी
  • आईडीबीआई गोल्ड फंड : 19.48 फीसदी
  • इंवेसको इंडिया गोल्ड ईटीएफ : 19.44 फीसदी
  • यूटीआई गोल्ड ईटीएफ : 19.35 फीसदी
  • एसबीआई गोल्ड : 19.32 फीसदी
  • एसबीआई गोल्ड ईटीएफ : 19.3 फीसदी
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ गोल्ड ईटीएफ : 19.26 फीसदी
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ गोल्ड फंड : 19.17 फीसदी
  • निप्पॉन इंडिया ईटीएफ गोल्ड बीईएस : 19.17 फीसदी
1 साल में 19 फीसदी तक रिटर्न देने वाली स्कीमें :
  • निप्पॉन इंडिया गोल्ड सेविंग फंड : 18.97 फीसदी
  • एचडीएफसी गोल्ड फंड : 18.96 फीसदी
  • क्वांटम गोल्ड सेविंग फंड : 18.89 फीसदी
  • एक्सिस गोल्ड ईटीएफ : 18.88 फीसदी
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रेगुलर गोल्ड सेविंग्स फंड (एफओएफ) : 18.84 फीसदी
  • कोटक गोल्ड फंड : 18.24 फीसदी
नोट : ये रिटर्न ACE MF के अनुसार 1 साल का है। 1 साल पर इस समय FD दरें अधिकतम 5-5.5 फीसदी चल रही हैं। ऐसे में इन स्कीमों का 1 साल का रिटर्न एफडी से 3 गुना से अधिक है।
क्या होते हैं गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund)
गोल्ड म्यूचुअल फंड दरअसल गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) होते हैं। गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) को सोने में निवेश करने के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है। सोने के रेट के हिसाब से गोल्ड ईटीएफ भी ऊपर-नीचे ट्रेड करते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं
गौरतलब है कि गोल्ड ईटीएफ असल में इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। इसमें सोने की प्योरिटी की भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। एक और अच्छी बात यह है कि आप फिजिकल गोल्ड के मुकाबले गोल्ड ईटीएफ को जल्दी और मार्केट के हाजिर भाव बेच सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर गोल्ड ईटीएफ स्कीमों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited